Juhi Chawla On Daughter: 'दूसरे स्टार किड्स से अलग हैं जाह्नवी', जूही चावला ने बताया किस फील्ड में है बेटी का इंटरेस्ट
Juhi Chawla On Daughter Jahnavi Mehta: जूही चावला ने बताया कि उनकी बेटी जाह्नवी मेहता दूसरे स्टार किड्स से बिल्कुल अलग हैं और लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.

Juhi Chawla On Daughter Jahnavi Mehta: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की बेटी जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुशन कंप्लीट कर लिया है. एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की. वहीं, जूही के पोस्ट पर शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए उन्हें और उनकी बेटी को बधाई दी है. जूही चावला ने बताया कि उनकी बेटी जाह्नवी मेहता दूसरे स्टार किड्स से बिल्कुल अलग हैं.
लाइमलाइट से दूर रहती हैं जाह्नवी
जूही चावला ने न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक तरफ जहां स्टार किड्स के बीच बॉलीवुड में कुछ बड़ा करने की होड़ मची हुई है तो वहीं उनकी बेटी जाह्नवी मेहता लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
This is so awesome. Can’t wait for her to get back and celebrate with her. And a feeling of extreme pride. Love u Jaanz. https://t.co/W9wzi94zP8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 19, 2023
शानदार रहा जाह्नवी का एकेडमिक रिकॉर्ड
जूही चावला ने कहा, 'अपने बच्चे की तारीफ खुद नहीं करनी चाहिए, लेकिन वह एक प्रतिभाशाली बच्ची है और उनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन में उसका जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा है. उसने हिस्ट्री इन इंडिया में टॉप किया था. उसने अपने स्कूल में टॉप किया था.'
इस फील्ड में है जाह्नवी मेहता का इंटरेस्ट
इसके अलावा जूही चावला ने खुलासा किया कि उनकी बेटी जाह्नवी मेहता की रुचि क्रिकेट में है. एक्ट्रेस ने बताया, 'जब जाह्नवी क्रिकेट और प्लेयर्स के बारे में बात करती है, तो उसके चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलकती है. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि यह सारा नॉलेज कहा से आता है. मुझे भी हैरानी होती है, लेकिन इसे उसने अपने लिए चुना है, इसलिए मैं इसका क्रेडिट नहीं ले सकती हूं.'
दूसरे स्टार किड्स से अलग हैं जाह्नवी मेहता
जूही चावला (Juhi Chawla) ने आगे कहा, 'वह (जाह्नवी मेहता) उन स्टार किड्स से अलग हैं, जो पर्दे पर खुद को एक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं. मैंने देखा है कि कई स्टार किड्स बॉलीवुड में कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे लगता है कि ये उन पर एक दबाव है.'
यह भी पढ़ें-दयाबेन की वापसी को लेकर Taarak Mehta की बाबरी ने किया खुलासा, Asit Modi को लेकर कह डाली ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

