शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच देखने को जूही चावला ने बताया 'खराब' आईडिया! कहा- 'वो मुझपर गुस्सा निकालते हैं'
Juhi Chawla On Shah Rukh Khan: जूही चावला ने कहा कि वे अपनी ही कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच क्यों नहीं देख सकती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई.
![शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच देखने को जूही चावला ने बताया 'खराब' आईडिया! कहा- 'वो मुझपर गुस्सा निकालते हैं' juhi chawla said she can not watch ipl match with Shah rukh khan as he vents out his anger शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच देखने को जूही चावला ने बताया 'खराब' आईडिया! कहा- 'वो मुझपर गुस्सा निकालते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/c75808a48c9599b0536dc06c57b90c4a1712210194369646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juhi Chawla On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और जूही चावला ने 'डर', 'येस बॉस', 'दिल है हिंदुस्तानी', 'भूतनाथ', 'राम जाने' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा जूही, उनके पति जय मेहता और शाहरुख खान आईपीएल की केकेआर टीम के को-ओनर्स हैं. हालांकि इसके बावजूद शायद उनकी बॉन्डिंग शायद बहुत खास नहीं रही. हाल ही में जूही चावला ने खुलासा किया है कि वे शाहरुख खान के साथ आईपीएल का मैच नहीं देख सकतीं.
आईपीएल के 17वें सीजन में जूही चावला ने कहा कि वे अपनी ही कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच नहीं देख सकती हैं. आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए जूही चावला ने कहा, 'आईपीएल हमेशा दिलचस्प होता है. हम सभी अपने टेलीविजन सेट के सामने होते हैं. जब हमारी टीम खेलती है, तो उन्हें देखना दिलचस्प होता है और हम सभी बेहद तनाव में होते हैं.'
'हम मैच देखने के लिए बेस्ट लोग नहीं हैं'
शाहरुख खान के साथ मैच देखने को लेकर जूही चावला ने कहा- 'उनके साथ मैच देखना अच्छा नहीं है क्योंकि जब हमारी टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही होती है, तो वह मुझ पर अपना गुस्सा निकालते हैं. मैं उनसे कहती हूं कि वह यह बात मुझे नहीं बल्कि टीम को बताएं. इसलिए हम मैच देखने के लिए बेस्ट लोग नहीं हैं. मुझे लगता है कि यही बात ओनर्स पर भी लागू होती है। जब उनकी टीमें खेल रही होती हैं तो उन सभी को पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है.'
शाहरुख-जूही का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वे आखिरी बार 'जवान' में दिखाई दिए थे और अब उनके पास सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. वहीं जूही चावला आखिरी बार डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में जज पैनल पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. हालांकि वे लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)