BR Chopra Mahabharat: 33 साल पहले टीवी पर प्रसारित होने वाली महाभारत आज भी लोगों को याद है. बीआर चोपड़ा की महाभारत को देखना आज भी लोगों को पसंद है और इसके प्रसारण के ऐसे बहुत किस्से हैं जिसका जिक्र आज भी लोगों की बातचीत में होता रहता है. 1988 में प्रसारित हुए इस धारावाहिक को 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था. साथ ही बीआर चोपड़ा जूही चावला को द्रौपदी बनाना चाहते थे और जैकी श्रॉफ को अर्जुन.


जूही चावला बनने वाली थीं द्रौपदी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीआर चोपड़ा ने सबसे पहले द्रौपदी का किरदार जूही चावला को ऑफर किया था, लेकिन जूही चावला उस समय अपनी डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत की शूटिंग में बिजी चल रही थीं. इस वजह से उन्हें महाभारत के ऑफर को रिजेक्ट करना पड़ा. हालांकि इसके बाद बीआर चोपड़ा ने द्रौपदी का रोल राम्या कृष्णनन को ऑफर किया था. फिर जब वहां भी बात नहीं बनी तब इस रोल के लिए रूपा गांगुली को चुना गया.


23 हजार लोगों ने दिया था अर्जुन बनने के लिए ऑडिशन
आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन के रोल के लिए पहली पसंद फिरोज खान नहीं थे. फिरोज से पहले ये रोल जैकी श्रॉफ को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार इस रोल के लिए 23 हजार लोगों ने ऑडिशन दिया था. फिर इस रोल के लिए फिरोज खान को सिलेक्ट कर लिया गया.


9 करोड़ में बनी महाभारत
बता दें कि बीआर चोपड़ा ने 1988 में महाभारत को बनाने में 9 करोड़ रुपए खर्च किए थे. इसके हर किरदार को चुनने में भी खासी महनत की गई थी. इसकी कास्टिंग से लेकर कॉस्ट्यूम तक की अब भी तारीफ होती है. इसके नरेशन का ऑइडिया राही मासूम रजा ने दिया था तो वहीं इसका को-डायरेक्शन बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने किया था.


यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan First Home: गौरी की फर्स्ट प्रेग्नेंसी के दौरान शाहरुख खान ने दिया था उन्हें ये खास सरप्राइज, सोफा ना मिलने पर डिजाइनर बनीं गौरी