Loveyapa Trailer Launch: ख़ुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस अपकमिंग फिल्म का यूनिक ट्रैक रिलीज हुई था जो खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस जुनैद और खुशी की रोमांटिक केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. दिलचस्प बात ये है कि जिस लोकेशन पर लवयापा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा उसका आमिर खान से स्पेशल कनेक्शन है.


जुनैद की लवयापा के ट्रेलर का आमिर खान से है खास कनेक्शन
आज, 10 जनवरी, 2025 को जुनैद खान और ख़ुशी कपूर के लिए एक एक्साइटिंग दिन है. दरअसल आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. इन सबके बीच फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट की माने तो लॉन्च इवेंट आइकॉनिक न्यू एक्सेलसियर मुक्ता ए2 सिनेमाज, फोर्ट चर्चगेट, मुंबई में होगा. दिलचस्प बात ये है कि लवयापा के ट्रेलर लॉन्च की लोकेशन का जुनैद के पिता आमिर खान से खास कनेक्शन है. बता दें कि आमिर खान की पहली फिल्म, कयामत से कयामत तक का प्रीमियर भी लगभग तीन दशक पहले इसी थिएटर में हुआ था.  


लवयापा के हिट होने के लिए आमिर ने मांगी मन्नत
बता दें कि खुशी कपूर और जुनैद की लवयापा की रिलीज के लिए सिर्फ फैंस ही एक्साइटेड नहीं हैं. बता दें कि आमिर खान भी बेटे की फिल्म के सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं! इतना ही नहीं, अभिनेता को यह भी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी.पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने मन्नत मांगी है की अगर फिल्म हिट होगी तो वे स्मोकिंग छोड़ देंगे. हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि इस बयान की कंफर्मेशन खुद आमिर ने अभी तक नहीं की है.


 






बता दें कि लवयापा में खुशी कपूर और जुनैद खान ने लीड रोल प्ले किया है और ये एक रोम-कॉम फिल्म है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लवयापा 2022 की तमिल रिलीज लव टुडे की रीमेक है. बता दें कि लवयापा वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें:-OTT Release Weekend: 'द साबरमती रिपोर्ट' से 'ब्लैक वारंट' तक, इस वीकेंड पर देखें थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्में और सीरीज