Junaid Khan News: आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों फिल्म लवयापा के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में भी पहुंचे थे. शो में आमिर खान भी साथ नजर आए. इस शो में उन्होंने सलमान और आमिर के साथ खूब मस्ती भी की. हालांकि, वो अपनी एक हरकत की वजह से थोड़े से शर्मिंदा भी हैं.
जुनैद ने किया था आमिर पर कमेंट
दरअसल, उन्होंने शो में अपने पिता आमिर खान की पूर्व पत्नियों को लेकर कमेंट किया था. शो में एक फन सेगमेंट हुआ था. इस दौरान आमिर और सलमान एक-दूसरे के फोन लेत लेते हैं. आमिर ने सलमान को उनके पास्ट रिलेशनशिप को लेकर टीज किया था. वहीं सलमान ने कहा था कि आमिर के फोन में अब कुछ नहीं मिलेगा, सिवाय पूर्व पत्नियों के मैसेज के. तो इस पर जुनैद ने कहा था कि हां आमिर के फोन में उनकी पूर्व पत्नियों के अपशब्द मिलेंगे.
शो के बाद जुनैद ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि ये थोड़ा आउट ऑउ प्लेस था. मेरा मतलब है कि वो दोनों बहुत सीनियर हैं तो मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा अच्छे से बिहेव करना चाहिए था. वो लोग ये 40 साल से कर रहे हैं और दोनों बहुत शानदार हैं. तो मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा तरीके से बिहेव करना चाहिए था.'
ओटीटी से किया था जुनैद ने डेब्यू
बता दें कि लवयापा जुनैद की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म महाराजा ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब वो लवयापा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- पत्रलेखा बनने वाली हैं मां? राजकुमार राव ने पोस्ट शेयर कर तोड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी