Junior NTR Brahmastra: बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है. आने वाले 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ हैदराबाद में एक प्री रिलीज प्रोमोशनल इवेंट होना था. लेकिन अब खबर आ रही रही है कि शुक्रवार को होने वाले इस इवेंट को रद्द कर दिया गया है.
इस वजह से रद्द हुआ ब्रह्मास्त्र का मेगा इवेंट
गौरतलब है कि 2 सितंबर शुक्रवार को हैदराबाद की फिल्म सिटी में ब्रह्मास्त्र का मेगा इवेंट रखा गया था. साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार जूनियर एनटीआर इस प्री रिलीज प्रोमोशनल इवेंट को लीड करने वाले थे. लेकिन ब्रह्मास्त्र के फैन्स के लिए ये बुरी खबर आ रही है क्योंकि ये इवेंट फिलहाल टाल दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक ब्रह्मास्त्र के इस मेगा इवेंट में पुलिस बल की कमी के कारण इसे रद्द करना पड़ा है. क्योंकि हैदराबाद में गणेश विसर्जन के अवसर को मद्देनजर रखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल सूबे के अलग-अलग इलाको में तैनात रहा . वहीं शनिवार को एक राजनीतिक रैली की वजह से ब्रह्मास्त्र के इस इवेंट पर असर पड़ा है. साफ शब्दों में कहा जाए तो जूनियर एनटीआर वाले ब्रह्मास्त्र के इस मेगा इवेंट पुलिस बल की कमी से
सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए मेकर्स ने इसे रद्द किया है.
ये सितारे होते मेगा इवेंट का हिस्सा
दरअसल ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के इस मेगा इवेंट की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कुछ दिन पहले दी थी. अयान ने एक वीडियो को शेयर करते हुए बताया हैदराबाद में ब्रह्मास्त्र के प्री रिलीज प्रोमोशनल इवेंट के होस्ट जूनियर एनटीआर (Junior NTR) होंगे. इस खास मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, निर्माता करण जौहर और खुद अयान मौजूद होंगे. वहीं इस इवेंट के टलने से सोशल मीडिया पर फैन्स में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-