Junior NTR: जूनियर एनटीआर का मोशन पोस्टर रिलीज, तारक के बर्थडे के मौके पर दिखी फिल्म की पहली झलक
Jr NTR: फिल्म के मोशन पोस्टर में खूनी समुंदर की लहरे नजर आ रही हैं. जिसके बीच एक नाव दिख रही है. इसी बीच दो लहरती नाव के बीच में खड़े तारक...

Junior NTR: साउथ फिल्म के निर्देशक कोरताला शिवा की निर्देशित फिल्म एनटीआर 30 का मोशन टीजर रिलीज कर दिया गया है. दरअसल फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर तारक एक्टर ने अपने बर्थडे के मौके पर इस मोशन पोस्टर को अपने सोशल अकाउंट के जरिए शेयर किया है. जिसके बाद उनके चाहने वाले और फैंस में फिल्म देखने की उत्सकता बढ़ गई है. मोशन पोस्टर के रिलीज के बाद से ही लोगों के बधाईयों का तांता लग गया है.
जूनियर एनटीआर सूपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के बाद काफी लाइमलाइट में आ गए हैं. संभव है कि जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आए. वैसे फिल्म का अभी तक अधिकारिक नाम रिवील नहीं किया गया है. फिलहाल इसके शिर्षक को एनटीआर 30 ही कहा जा रहा है.
My next with Koratala Siva… https://t.co/iPyKSQ9Sjs pic.twitter.com/xaEB1ZbwON
— Jr NTR (@tarak9999) May 19, 2022
फिल्म के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें खूनी समुंदर की लहरे नजर आ रही हैं. इस बीच एक नाव दिख रही है, दो लहरती नाव के बीच में खड़े तारक अपने दोनों हाथों में खंजर लिए खड़े नजर आ रहे हें. मोशन पोस्टर के आखिर में तारक कहते हैं- 'आ रहा हूं मैं.' आपको बता दें कि फिल्म का हिंदी मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है. फिल्म के मोशन पोस्टर के अंत में हैप्पी बर्थडे जूनियर एनटीआर लिखा गया है.
फिल्म के क्रू के बारे में बात करें तो ये कहा जा रहा है कि तारक यानि जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म के लिए साउथ इंडियन सिनेमा के दो प्रमुख नाम शामिल हैं. एक हैं अनिरूद्ध रविचंदर, जो संगीत के साथ-साथ ब्रैकग्राउंड स्कोर भी तैयार करेंगे और एथंरिन रंगस्थलम फेम आर रक्तवेलु कथित तौर पर एडिटिंग के लिए बोर्ड पर हैं. रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ का बजट है. तारक की अगली फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

