स्टॉकहोम: मशहूर कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने एक शो में 'डिस्पैसिटो' गीत गाने से मना कर दिया. इससे नाराज एक प्रशंसक ने उनके ऊपर कोई चीज फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया. हालांकि बीबर का सिर हमले का निशाना बनने से बाल-बाल बच गए.
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, शो के दौरान एक नाराज प्रशंसक ने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर जस्टिन को बॉटल फेंककर मारा हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी. यहां देखें VIDEO:
शो के दौरान फैंस ने बीबर से लैडिन गाना गाने का अनुरोध किया. वह जब सामने की पंक्ति में बैठे दर्शकों के साथ थोड़ी बहस करते नजर आ रहे थे, तभी एक प्रशंसक ने अचानक उनके सिर को निशाना बनाते हुए उन पर वह चीज फेंकी.
सौभाग्यवश, बीबर प्रशंसक के हमले का निशाना बनने से बच गए.
गौरतलब है कि पिछले महीने बीबर 'डिस्पैसिटो' के स्पेनिश बोल भूल गए थे और 'ब्ला ब्ला ब्ला' गाकर सुर्खियों में आए थे.
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, उनकी यह हरकत अपमानजनक मानी गई थी और शायद इसलिए वह स्वीडन में आयोजित संगीत कार्यक्रम में अपनी यह गलती दोहराना नहीं चाहते थे.