लॉस एंजेलिस: मॉडल हैली बाल्डविन ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे बाल्डविन हटाकर बीबर लिखकर पॉप गायक जस्टिन बीबर से शादी की पुष्टि कर दी है. वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, 21 साल की मॉडल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नाम में बदलाव करके 'हैली बीबर' लिख दिया.
(हैली बाल्डविन Instagram)
स्टीफन बाल्डविन की बेटी ने लिखा, "हैली रोडे बीबर." खबरों के मुताबिक दोनों ने सितंबर में एक निजी समारोह में शादी की थी. इससे दो महीने पहले बहामास में 7 जुलाई को बीबर ने उन्हें सगाई की अंगूठी पहनाई थी.
इंस्टाग्राम पर नाम बदलने से पहले गुरुवार शाम वह न्यूयॉर्क में एक स्टोर की ओपनिंग में नजर आईं थीं. जस्टिन बीबर ने भी 15 नवंबर को अपनी शादी की पुष्टि की थी.
उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे. तस्वीर के कैप्शन में बीबर ने लिखा, "मेरी पत्नी अद्भुत है."