डेढ़ घंटे के दौरान जस्टिन ने गाए सिर्फ 4 गाने, अनुराग बासु ने कहा- लिप सिंक कर थे बीबर
मुंबई : पॉप सनसनी जस्टिन बीबर को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में सुनने यहां आए फैंस को उस वक्त भारी निराशा हुई जब उन्हें यह एहसास हुआ कि बीबर अपने कुछ गानों पर सिर्फ लिप सिंक कर रहे थे. मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में कल शाम हजारों फैंस के साथ डायरेक्टर अनुराग बासु भी अपनी बेटी के साथ मौजूद थे जो बीबर के बड़े फैन है. उन्होंने कहा कि ‘‘कोल्ड वाटर’’ सिंगर ‘‘तैयार नहीं’’ था. 'बर्फी' डायरेक्टर बासु ने बताया, ‘‘मुझे खुशी होती अगर वह सारे गाने लाइव गाते. उन्होंने सिर्फ चार गाने लाइव गाये. उनके लेवल के कलाकार को लाइव गाना चाहिए. वह तैयार नहीं थे.’’ कंसर्ट में मौजूद एक दूसरे फैन ने कहा, ‘‘मैं कोल्डप्ले के कंसर्ट में भी शामिल हुआ था और मुझे लगता है कि वह इससे बेहतर था. जस्टिन की पर्फारमेंस में एनर्जी की कमी थी और उससे भी खराब यह कि वह अपने कई गानों पर सिर्फ लिप सिंक कर रहे थे.’’ पुणे से यहां आकर कंसर्ट के लिए 36000 रूपये प्रति पास खर्च करने वाले एक कपल ने कहा कि बीबर के इस कंसर्ट में मजा किरकिरा हो गया. पति ने कहा, ‘‘यह साफ दिख रहा था कि वह यह गाने नहीं गा रहा था.’’ सोशल मीडिया पर भी कनाडाई सिंगर की काफी किरकिरी हो रही है. (इनपुट - पीटीआई भाषा)
कल जब कंसर्ट चल रहा था उसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने ट्विटर पर लिखना शुरू किया कि बीबर लिंप सिंक क्यों कर रहे हैं? एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि 'लिपसिंक ही करना था तो इतना खर्चा क्यों कराया?'
Lip sync hi karwana tha toh itna kharcha q kiya ? Loudspeakers hi lagwa lete ! #JustinBieberIndia
— A.V.I.N.A.S.H (@Black_Wayfarer) May 10, 2017
कई लोगों ने तो ये तर्क भी दिए कि जब लाइव शो चल रहा था तो उस दौरान बीबर बीच में पानी भी स्टेज पर पी रहे थे और बैकग्राउंड में उनका गाना चल रहा था. लोगों ने सवाल उठाया कि लाइव शो में ये कैसे संभव है. कुछ लोगों ने तो स्टेडियम में खऱाब मैनजमेंट के लिए भी इस कंसर्ट की खूब आलोचना की.
फैंस को बुरा इसलिए लग रहा था क्योंकि इस कंसर्ट की बहुत ही महंगी टिकटें उन्होंने खरीदी थीं. बता दें कि इस शो के टिकट 5000 से लेकर 75,000 तक में मिल रहे थे.
यहां देखें- बीबर के कंसर्ट से निराश होकर लौटीं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री, शो को बताया- Waste of Time
नेताओं पर भी चढ़ा बीबर का फीवर, कंसर्ट में रॉबर्ट वाड्रा, अमर सिंह जैसी कई हस्तियां पहुंचीं
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बहुत सारे ऐसे सेलेब्स हैं जो लाइव कंसर्ट के दौरान लिप सिंक करते हैं और नाचते-गाते हैं. यहां ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि अपने पर्पज टूर में जस्टिन हर जगह इसी ट्रेंड को फॉलो करते हैं. हालांकि पूरे शो के दौरान जस्टिन ने सिर्फ लिप सिंक नहीं किया है. जहां स्टेज पर जस्टिन ने अपने कुछ सुपरहिट गानों को गाया है और अपनी टीम के साथ डांस भी किया है. कल मंच पर जस्टिन ने गिटार बजाकर भी गाया है जिसे सुनकर फैंस क्रेजी हो गए थे.
आपको यहां बताते हैं कि जस्टिन बीबर से नाराज फैंस ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या लिखा है-
#JustinBieberIndia crazy production but lack of respect for fans! Lip synching is not cool and not appreciated #NeverAgain pic.twitter.com/eDwzwBQsrp — polkadot (@poonamnikam) May 10, 2017
One minute of silence to all those who spent money to see Justin Bieber lip sync! #JustinBieberIndia
— CorporateAatma (@aj_mindspark) May 10, 2017
People paid 76k to listen lady sangeet #JustinBieberIndia — Rajesh Kumar (@asli_rajesh) May 11, 2017
One minute of silence to all those who spent money to see Justin Bieber lip sync! #JustinBieberIndia
— CorporateAatma (@aj_mindspark) May 10, 2017
यहां देखें- इस कंसर्ट की Video रिपोर्ट-