27 साल बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं ज्योतिका? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'मुझे हिंदी फिल्मों के ऑफर...'
Jyotika: ज्योतिका हाल ही में 'शैतान' में नजर आईं थीं. वहीं अब एक्ट्रेस राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत में नजर आएंगीं.वहीं ज्योतिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे बॉलीवुड से इतने साल दूर क्यों थीं.
![27 साल बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं ज्योतिका? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'मुझे हिंदी फिल्मों के ऑफर...' Jyotika Srikanth Actress revealed she was away 27 years from Bollywood because she did not get Hindi film offer 27 साल बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं ज्योतिका? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'मुझे हिंदी फिल्मों के ऑफर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/04ceaeeaf6e18b14ada0dfd636d7b9511715219460260209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jyotika On Bollywood: ज्योतिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. हाल ही में ज्योतिका अजय देवगन स्टारर शैतान में नजर आई थीं वहीं अब वे राजकुमार राव की श्रीकांत में दिखाई देंगीं. ज्योतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अक्षय खन्ना के साथ हिंदी फिल्म 'डोली सजा के रखना' से की थी हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिला तो ज्योतिका ने साउथ इंडस्ट्री का रूख कर लिया और वहां खूब नाम कमाया. ज्योतिका 25 साल से ज्यादा समय तक बॉलीवुड से दूर रही थीं. वहीं अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वे इतन साथ बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं?
हिंदी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले
न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में ज्योतिका ने बताया कि इन सभी सालों में बॉलीवुड से कोई भी फिल्म प्रोड्यूसर उन तक नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा, “मुझे एक बार भी हिंदी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले. मैं 27 साल पहले दक्षिण की फिल्मों में चली गई और तब से केवल साउथ की फिल्मों में ही काम किया है. मेरी पहली हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी नहीं चली. यह सब बहुत फॉर्मूला-बेस्ड है. ज्यादा ऑफर पाने के लिए आपकी पहली फिल्म का चलना जरूरी है.''
View this post on Instagram
साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में कितना है अंतर
ज्योतिका आगे कहती हैं, “जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तो बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने वाली लड़कियों की एक पूरी टोली थी. यहां तक कि मेरी फिल्म का निर्माण भी एक बड़े बैनर ने किया था, लेकिन किस्मत को मंजूर था कि वह चल नहीं पाई. सौभाग्य से, मैंने एक दक्षिण फिल्म साइन की थी और बॉलीवुड से दूर हो गई थी ” एक्ट्रेस ने ये भी कहा, ''मैं ये भी ध्यान दिलाना चाहूंगी कि वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. लेकिन मुझे बहुत सारी फिल्में इस आधार पर मिलीं कि उनमें मेरे अभिनय को कैसी प्रतिक्रिया मिली. दोनों इंडस्ट्री के बीच ये क्लियर अंतर निश्चित रूप से था.
लोगों ने मान लिया हिंदी फिल्में नहीं करना चाहती
ज्योतिका आगे कहती हैं, “ चेन्नई जाने और फिर सूर्या से शादी करने से मुंबई में कई लोगों को लगा कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लौटने में इंटरेस्टेड नहीं है. बॉलीवुड में भी लोग सोचते थे कि मैं साउथ इंडियन हूं और उन्होंने मान लिया था कि मैं अब हिंदी फिल्में नहीं करना चाहती. यह एक जर्नी थी और मैं अब भी इसके लिए आभारी हूं. मैंने वहां कुछ शानदार काम किया. ऐसा नहीं है कि मैंने हिंदी फिल्म करने से परहेज किया है. बात सिर्फ इतनी है कि इतने सालों में मुझे कोई स्क्रिप्ट ऑफर नहीं की गई.''
View this post on Instagram
‘शैतान’ के बाद 'श्रीकांत' में नजर आएंगीं ज्योतिका
बता दें कि राजकुमार राव की 'श्रीकांत' उनकी बॉलीवुड कमबैक के बाद दूसरी रिलीज हो सकती है, लेकिन उन्होंने इसे 'शैतान' से पहले साइन किया था. फिल्म की शूटिंग के पहले दिन वे काफी टेंशन में थी. वे कहती हैं, “हिंदी में बोलना भी मेरे लिए बहुत पुरानी यादों जैसा था क्योंकि मैंने कुछ समय पहले ही यह भाषा बोलना छोड़ दिया था. पहले दो दिन मैं बहुत घबराई हुई थी. मैंने पहले दिन बहुत ख़राब एक्टिंग की ! मैं खुद को परेशान करता रही कि मैं बॉलीवुड में वापस आ गई हूं और कैसे!''
हालाँकि, श्रीकांत में साउथ इंडियन की भूमिका निभाने से उन्हें आसानी हुई. वे कहती हैं, “मैं बहुत इमोशनल भी थी. क्योंकि फिल्म में, दक्षिण के साथ मेरा एक खास जुड़ाव था. मुझे साउथ से प्यार है और मैं इसका सम्मान करती हूं.ज्योतिका कहती हैं, ''मैंने सोचा कि शुरुआत में मेरे लिए यह दोनों दुनियाओं का एक सुंदर मिश्रण था.''
ये भी पढ़ें:-'पुष्पा 2: द रूल' के अलावा Allu Arjun की ये फिल्में मचाएंगी धमाल, बॉक्स ऑफिस पर आएगा सैलाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)