Mughal-e-Azam Cast Kissa: भारतीय सिनेमा में कई फिल्मों को ऐतिहासिक बताया गया है. इसकी वजह ये है कि उन फिल्मों को दर्शकों का ढेर सारा प्यार तो मिला ही साथ में उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की. उन फिल्मों में एक 'मुगल-ए-आजम' भी है जो 1960 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलीम का रोल दिलीप कुमार और अनारकली का रोल मधुबाला ने किया था. इन दोनों ने उस ऐतिहासिक किरदार को पर्दे पर जीवित कर दिया था.
दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी पहले से मशहूर थी लेकिन इस फिल्म में उनके रियल लाइफ की केमिस्ट्री दिखी थी. हालांकि, आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'मुगल-ए-आजम' को के आसिफ ने दिलीप कुमार और मधुबाला को सोचकर नहीं बनाई थी.
'मुगल-ए-आजम' की कास्ट का किस्सा हुआ मशहूर
साल 2023 के अगस्त महीने में राइटर, डायरेक्टर और एडिटर सुनील सालगिया ने अपनी किताब 'वंस अपॉन अ टाइम इन बॉलीवुड' लॉन्च की गई थी. इस दौरान कई दिगग्ज अभिनेता और फिल्ममेकर्स भी शामिल हुए थे. अब बॉलीवुड पर लिखी किताब लॉन्च हो और ऐतिहासिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. सुनील ने स्वर्गीय फिल्ममेकर के आसिफ को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का जिक्र किया था.
उन्होंने बताया था कि के आसिफ ऐसे दिग्गज डायरेक्टर थे जो अपनी फिल्मों की ज्यादातर कहानियां खुद ही लिखते थे. जब उन्होंने 'मुगल-ए-आजम' लिखी तो उनके जहन में सलीम के रोल में डीके सप्रु और अनारकली के रोल नरगिस फिट थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब के आसिफ सप्रु के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए और स्क्रिप्ट सुनाई तो वो काफी सोच में पड़ गए.
ऐसा बताया जाता है कि सप्रु जो भी फिल्म साइन करते थे उसको लेकर जब तक संतुष्ट नहीं होते उसे साइन नहीं करते थे. सप्रु को लगा कि वो इस रोल के लिए फिट नहीं हैं तो उन्होंने के आसिफ को मना कर दिया. इसके बाद फिल्म दिलीप कुमार को ऑफर हुई और क्योंकि दिलीप कुमार के आसिफ के अच्छे दोस्तों में शुमार थे इसलिए उन्होंने स्क्रिप्ट आधी सुनकर ही फिल्म के लिए हां कह दी.
ऐसे मिली मधुबाला को 'मुगल-ए-आजम'
उसी रिपोर्ट के मुताबिक, जब के आसिफ नरगिस के पास गए तो उनके पास डेट्स की कमी थी, तो उन्होंने मना किया. इसके बाद के आसिफ को मीना कुमारी से उम्मीद थी तो वो पृथ्वीराज कपूर के साथ मीना कुमारी से मिलने उनके घर गए. ऐसा बताया जाता है कि मीना कुमारी ने पूरे 2 घंटे स्क्रिप्ट सुनी, समझी और फिर उन्होंने बाद में जवाब देने की बात कही. लेकिन वो भी बात नहीं नहीं बन पाई तो दिलीप कुमार ने मधुबाला का नाम सजेस्ट किया.
स्क्रीन ऑडिशन हुआ और मधुबाला सिलेक्ट हो गईं. इसके बाद के आसिफ ने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' दिलीप कुमार और मधुबाला को लेकर बनाई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. कई सालों के बाद उस फिल्म को कलर में बदलकर फिर से रिलीज किया गया था. फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला के अलावा पृथ्वीराज कपूर ने अकबर का रोल प्ले किया था.
'मुगल-ए-आजम' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट
फिल्म मुगल-ए-आजम के प्रोड्यूसर्स में के आसिफ भी शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 1.5 करोड़ के आस-पास था जो उस दौर की मेगाबजट फिल्म मानी जाती है. Sacnilk के 2020 डाटा के हिसाब से फिल्म मुगल-ए-आजम ने 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10.80 करोड़ रुपए बताया गया है. इस फिल्म का फाइनल रिजल्ट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बताया गया.
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की वजह से आज भी कुंवारी हैं 'क्रू' एक्ट्रेस तब्बू, एक्ट्रेस ने खुद बताई थी हैरान करने वाली वजह