K-Pop Singer Haesoo Death: कोरियाई म्यूजिक लवर्स के लिए बेहद शॉकिंग खबर है. दरअसल के-पॉप सिंगर हासू का कथित तौर पर सुसाइड कर ली है. वह 29 साल की थी. कई कोरियाई समाचार आउटलेट्स के मुताबिक वह अपने होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस द्वारा एक शव बरामद किया गया था, और जांच पूरी होने तक पहचान उजागर नहीं की गई थी. वहीं कोरियाई समाचार आउटलेट कोरियाबू ने बताया कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.


हासू ने ‘माई लाइफ मी’ से डेब्यू किया था
हासू काफी पॉपुलर थीं. उन्होंने 2019 में मिनी-एल्बम ‘माई लाइफ मी’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सॉन्ग रिलीज किए जिन्हें काफी पसंद किया गया. वह कथित तौर पर 20 मई, 2023 को वंजू गन, जिओलाबुक-डो में ग्वांजुम्योन पीपुल्स डे इवेंट में परफॉर्म करने वाली थी. हालांकि, आयोजकों को फोन आया कि उनके अचानक निधन के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. हासू के निधन की वजह अभी सामने नहीं आई है.


हासू की मौत से सदमे में हैं फैंस
वहीं हासू की मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं. कई फैंस ने ट्वीट कर रेस्ट-इन-पीस  लिखा है तो कईं इतनी कम उम्र में हासू के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.


 


















एस्ट्रो स्टार मून बिन ने भी की थी सुसाइड
इससे पहले एस्ट्रो स्टार मून बिन के अचानक निधन से हर कोई सन्न रह गया था. 25 साल की उम्र में मून बिन का निधन हो गया और उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई था. जैसा कि सीएनएन द्वारा बताया गया है कि अधिकारियों का मानना ​​​​था कि मून बिन ने सुसाइड की थी. 19 अप्रैल को वे अपने कमरे में मृत मिले थे. वहीं मून बिन की आकस्मिक मृत्यु के लगभग तीन सप्ताह बाद अब के-पॉप सिंगर हासू की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें: -Gauri Khan Book Launch: शाहरुख से ज्यादा बिजी रहते हैं उनके शहजादे, बेटे आर्यन को लेकर गौरी खान ने किया खुलासा