K Pop Star Aura Danced Song Satyanas: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसको लेकर हाइप शुरू हो गया है. कुछ वक्त पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. इसके बाद फिल्म का गाना सत्यानाश रिलीज हुआ, जिसमें कार्तिक आर्यन अपने दोस्तों के साथ मजेदार अंदाज में डांस करते दिखे. अब इस गाने का क्रेज विदेश तक भी फैल रहा है. यही वजह है कि के-पॉप स्टार ऑरा ने भी गाने पर जमकर डांस किया है. 


‘सत्यानाश’ पर के-पॉप स्टार का डांस वायरल
चंदू चैंपियन के गाने सत्यानाश में विदेशी ट्विस्ट जुड़ गया है. के-पॉप स्टार ऑरा ने इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे पहले से ही भारत की याद आ रही है और मुझे कौन मिस कर रहा है?…कोरिया में सत्यानाश डांस कर रहा हूं’. इसके साथ उन्होंने हैशटैग्स में कार्तिक आर्यन और चंदू चैंपियन भी लिखा. ऑरा के इस डांस वीडियो पर कार्तिक आर्यन ने भी रिएक्शन दिया है. कार्तिक ने लिखा, ‘पड़ोसी निगोड़े #सत्यानाश टू गुड’.






मजेदार है नया गाना सत्यानाश
सत्यानाश गाने की बात करें तो अरिजीत सिंह, देव नेगी और नक्श अजीज ने इसे गाया है. गाने का म्यूजिक प्रीतम का है. सत्यानाश के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं. इस गाने के कोरियोग्राफर की मशहूर जोड़ी बॉस्को-सीजर है. सत्यानाश मे कार्तिक आर्यन में अपने दोस्तों के साथ फनी डांस किया है, जो कि काफी एनर्जी से भरा हुआ है. इस गाने में कार्तिक ने अपने फनी मूव्स और एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत लिया है. 


कैसी होगी कहानी?
चंदू चैंपियन की कहानी की बात करें तो यह फिल्म युद्ध नायक और गोल्ड मेडल जीतने वाले देश के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित है. बता दें कि मुरलीकांत भारतीय सेना में इलेक्ट्रानिक्स और मकैनिकल इंजीनियर कोर में क्राफ्टसमैन रैंक पर थे. 


पद्मश्री से सम्मानित हैं मुरलीकांत पेटकर
भारत-पाकिस्तान के खिलाफ 1965 की लड़ाई में मुरलीकांत पेटकर को गोली लगी थी और वह दिव्यांग हो गए थे. इस घटना के बाद उन्होंने 1970 में ओपलिंक्स और 1972 में पैरालिंपिक में जीत दर्ज कर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया था. इसके अलावा उन्होंने 50 मीटर की फ्रीस्टाइल स्विमिंग कॉम्पिटिश को 37.33 सेकेंड में खत्म करके रिकॉर्ड कायम किया था और गोल्ड मेडल भी जीते. साल 2018 में मुरलीकांत को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 


यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना के उस शापित बंगले की कहानी, जिसमें रहने के बाद बर्बाद हुए तीन सुपरस्टार, क्यों बेचना पड़ा कौड़ियों के भाव?