इस्लामाबाद: शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ और रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ पाकिस्तान में दिखाई जा सकती है क्योंकि शरीफ सरकार हिंदी फिल्मों के रिलीज पर लगी चार पुरानी रोक हटाने जा रही है.
पिछले साल उरी हमले और इसके बाद भारतीय सेना की ओर से पीओके में किए गए ‘सर्जिकल हमले’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसी दौरान भारत के कई फिल्म निर्माताओं ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक लगा दी थी.
पाकिस्तान के सिनेमा मालिकों ने सरकार से आग्रह किया था कि भारतीय फिल्मों को लेकर नरम रवैया अपनाया जाए जिसके बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मामले पर संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के लिए एक समिति का गठन किया था.
सूचना मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सूचना राज्य मंत्री मरियम औरंगजेब और शरीफ के सलाहकार इरफान सिद्दीकी के नेतृत्व वाली समिति ने प्रधानमंत्री सचिवालय से आग्रह किया कि भारतीय फिल्मों पर लगी रोक हटाई जाए.
प्रधानमंत्री की ओर से औपचारिक रूप से अनुमति मिलने के बाद सूचना मंत्रालय भारतीय फिल्में दिखाए जाने को लेकर पत्र जारी करेगा.
Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
पाकिस्तान में दिखाई जा सकती हैं ‘रईस’ और ‘काबिल’
एजेंसी
Updated at:
25 Jan 2017 09:38 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -