एक्सप्लोरर
Advertisement
BOX OFFICE: ऋतिक रोशन की 'काबिल' ने पहले दिन कमाएं 10 करोड़ रुपए
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''काबिल'' बुधवार को सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज हो गई. डायरेक्टर संजय गुप्ता के निर्देशन और राकेश रोशन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर ''काबिल'' ने ओपनिंग डे पर 10.43 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. तरण आदर्श की मानें तो यह फिल्म गुरुवर को गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही वीकेंड पर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी. मूवी रिव्यू: जानें, कैसी है ऋतिक-यामी की 'काबिल'?#Kaabil Wed ₹ 10.43 cr... Biz should escalate today [Thu; Republic Day].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2017
बुधवार को इस साल की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. शाहरुख खान की 'रईस' और ऋतिक रोशन की 'काबिल'. एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने से दोनों अभिनेता परेशान है कि कहीं एक फिल्म की वजह से दूसरे के कारोबार को नुकसान न पहुंचे. ऐसे में सारा दारोमदार फिल्म की कहानी और उसके कंटेंट पर है.
साल की शुरुआत में बॉलीवुड के दो दिग्गजों की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने से दर्शकों के सामने बड़ी उलझन है. अगर किसी को एक ही फिल्म देखनी है तो वो कौन सी देखें इसका चुनाव बड़ा मुश्किल है. या फिर दोनों की फिल्में देखनी चाहिए. इसे लेकर दर्शक जवाब खोज रहे हैं. अगर बात 'काबिल' की कि जाए तो फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री यामी गौतम दृष्टिहीन के किरदार में हैं. फिल्म में ऋतिक ने दृष्टिहीन के किरदार में जान डाल दी है. एबीपी न्यूज़ संवाददाता जोइता मित्रा ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' देखी है. जोइता ने बताया कि ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म 'मोहेनजोदारो' नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है. उन्होंने फिल्म के मजबूत पहलुओं को प्वाइंट्स में बताया है जो इस प्रकार है.... 1. फिल्म में ऋतिक रोशन का अभिनय जबरदस्त है. इस फिल्म वो एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो देख नहीं सकता. फिल्म में प्रेमी से हत्यारा बनने का सफर को उन्होंने बखूबी निभाया है. 2. फिल्म में यामी गौतम उनकी पत्नी बनी है. ऋतिक और यामी की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी है. 3. संजय गुप्ता का निर्देशन काफी अच्छा है. वो अपनी फिल्मों में सस्पेंस के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में भी ऐसा ही है. 4. फिल्म में रोनित रॉय विलेन की किरदार में हैं जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है. लेकिन जैसा कि हर फिल्म में होता है, कुछ अच्छे प्वाइंट्स के साथ कुछ कमजोर प्वाइंस्ट्स भी होते हैं जो इस प्रकार है... 1. फिल्म में राजेश रोशन का संगीत है जो काफी औसत है. पुरानी धुनों को फिर से रीमिक्स किया गया है जिन्हें सुनकर बहुत मजा नहीं आता. 2. ऋतिक के मुकाबले यामी की एक्टिंग थोड़ी कमजोर है. आपको बता दें कि जोइता मित्रा ने ‘काबिल’ को 5 में 3.5 स्टार दिये हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion