नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ, इसे बैन करने की मांग हुई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे हरी झंडी दे दी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉंस मिला है. मुख्य रुप से ये फिल्म तमिल में हैं और इसे तेलुगू और हिंदी में भी डब किया गया है. हिंदी में इस फिल्म का नाम 'काला करिकालन' है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे पा. रंजीत ने डायरेक्ट किया है. रंजीत के साथ रजनीकांत की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले इन दोनों ने ‘कबाली’ में साथ काम किया था.
नाना पाटेकर इस फिल्म में विलेन हैं. इसमें नाना पाटेकर कद्दावर नेता की भूमिका में है और वो काला यानि रजनीकांत को रावण कहकर बुलाते हैं. नाना पाटेकर का एक डायलॉग है, 'हमने फैसला किया है कि गरीबी को अंधकरा को प्रकाश में बदल देंगे.' लेकिन काम इसके उलट करते हैं. इसके बाद लोगों को और धारावी को बचाने के लिए काला की एंट्री होती है.
इस हफ्ते अगर आप भी ये फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि ये फिल्म कैसी है और इसे समीक्षकों ने कितनी रेटिंग है.
आज तक ने इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''फिल्म में रजनीकांत की मौजूदगी से एक अलग तरह का स्वैग दिखाई पड़ता है. कहानी टिपिकल वर्चस्व की लड़ाई, अमीर-गरीब के बीच के फासले वाले पैटर्न पर ही बेस्ड है जिससे दर्शक जरूर कनेक्ट करेंगे . रजनी के चश्मा पहनने का ढंग, लूंगी स्टाइल , लड़ाई का तरीका, संवाद बोलने का अंदाज दर्शकों की सीटियां और तालियां जरूर पाता है. वहीं दूसरी तरफ नाना पाटेकर का दमदार प्रदर्शन भी देखने को मिलता है.''
यहां देखें Audience Reaction-
एनडीटीवी खबर ने भी इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''रजनीकांत की एंट्री उनके फैन्स को थोड़ा चौंका सकती है क्योंकि वे गुंडों से लड़ते हुए या गोली बारी करते हुए नहीं आते हैं, बल्कि उनके हाथ में बैट होता है और वे क्रिकेट खेलते हुए एंट्री लेते हैं. रजनीकांत के जोक्स उस समय फेल होते नजर आते हैं जब उस सीन में वे कोई बड़ा शॉट नहीं खेलते बल्कि क्लीन बोल्ड हो जाते हैं. वाकई यह सीन बहुत ही इंट्रेस्टिंग है.''
इंडियन एक्सप्रेस ने इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''ये रजनीकांत की फिल्म नहीं है बल्कि पा. रंजीत की है जिसमें रजनीकांत हैं. इसमें काला स्लम में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नज़र आता है. आप सोचेंगे कि वो जरुर छक्का मारेगा लेकिन ऐसा नहीं होता बल्कि वो क्लीन बोल्ड हो जाता है. इससे एक बात साफ हो जाती है कि हम इसमें सुपरस्टार रजनीकांत को नहीं देखने जा रहे बल्कि 80 के दशक के रजनी को देखने जा रहे हैं.'' आगे लिखा है, ''ये फिल्म गैंगेस्टर के बारे में नहीं है बल्कि क्रांति के बारे में है.''
समीक्षकों के रेटिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो ये फिल्म देखें.
यहां देखें काला का ट्रेलर-