नई दिल्ली: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में ‘मुक्काबाज़’, 'कालाकांडी' और '1921' तीन फिल्में रिलीज हुईं. तीनों फिल्मों की कहानी की बात करें तो ये एक दूसरे से काफी अलग हैं. ‘मुक्काबाज़’ स्पोर्ट्स ड्रामा है , 'कालाकांडी’ ब्लैक कॉमेडी है और विक्रम भट्ट की ‘1921’ हॉरर फिल्म है. लेकिन कलेक्शन की बात करें तो कमाई के मामले में कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पाने में नाकाम साबित हो रही है.


'मुक्काबाज़'


'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में बना चुके अनुराग कश्यप ने 'मुक्काबाज़' से अच्छा कमबैक किया है. उनकी इस फिल्म ने चार दिनों में 4.85 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने पहले दिन 82 लाख की कमाई की. पहले दिन तो ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू मिला. इसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में दिलचस्पी दिखी और इस फिल्म ने शनिवार को 1.51 करोड़ की कमाई की. रविवार को इस फिल्म ने 1.71 करोड़ की कमाई की. वही सोमवार को फिल्म ने 81 लाख रुपए की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म ने चार दिनों में 4.85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.


 


'1921'

विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921' भी सिनेमाघरों में लोगों को नहीं खींच पा रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 1.56 करोड़, दूसरे दिन 2.09 करोड़, तीसरे दिन 2.80 करोड़ और चौथे दिन 1.62 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म ने अभी तक 8.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये फिल्म 1920 सीरीज़ की अगली कड़ी है. इसमें ज़रीन खान और करण कुंद्रा मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले ज़रीन खान 'अक्सर 2' में नज़र आईँ थीं जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब उन्हें भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही.

 



'कालाकांडी'


इस फिल्म ने तीन दिनों में 3.85 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने 1.25 करोड़, दूसरे दिन 1.20 करोड़ और तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.40 करोड़ की कमाई की. अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कालाकांडी' ब्लैक कॉमेडी है.




'टाइगर ज़िंदा है'


सलमान की ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. तीन नई फिल्में रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 1.46 करोड़, शनिवार को 2.12 करोड़ और रविवार को 3.27 करोड़ की कमाई की है. वहीं सोमवार को इस फिल्म ने 1.36 करोड़ रुपए की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 327.07 करोड़ कमा चुकी है.