Kaali के पोस्टर पर मचे बवाल के बीच निर्देशक का ट्वीट, 'अगर इसकी कीमत मेरी जान है तो...'
Kaali Director Leena Manimekalai: फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की अपकमिंग फिल्म 'काली' (Kaali) के पोस्टर ने बवाल खड़ा दिया है.
Kaali Poster Controversy : फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की अपकमिंग फिल्म 'काली' (Kaali) के पोस्टर ने बवाल खड़ा दिया है. लीना ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म काली का पोस्टर रिलीज़ किया जिसमें मां काली सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ कम्यूनिटी का झंडा पकड़े दिख रही हैं. काली के इस पोस्टर पर विवाद छिड़ गया है और लोग उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करना का आरोप लग रहे हैं.
इन आरोपों के बीच लीना ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर मेरी जान ही इसकी कीमत है तो मैं तैयार हूं. अपने ट्वीट में निर्देशक ने लिखा, 'मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, मैं वो आवाज़ बनना चाहती हूं जो बिना डरे बोलती है...जब तक कि वो है. अगर इसकी कीमत मेरी जीन है... को मैं दे दूंगी'
इससे पहले लीना ने अपने ट्वीट में लिखा था 'ये फिल्म उस शाम की घटनाओं के आसपास घूमती है जब काली प्रकट होती है और टोरंटो की सड़कों पर घूमती है. अगर आप फोटो देखते हैं तो हैशटेग #arrestLeenamanimekalai मत लिखिए बल्कि #loveyouLeenamanimekalai हैशटेग लिखिए.
पोस्टर पर भड़के फिल्म मेकर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने 'काली' के पोस्टर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. अशोक पंडित ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है 'क्या अब सुप्रीम कोर्ट जिनकी तरफ से हाल ही में उदयपुर हिंसा में मारे गए कन्हैया लाल की हत्या के लिए नूपुर शर्मा को दोषी ठहराया गया था. ऐसे में एक फिल्म निर्माता के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं ली जाएगी? जिसने हिंदू देवी काली मां को गाली दी है, अब उसे जेल नहीं भेजा जाएगा क्या?
Will the Supreme Court which blamed #NupurSharma for the killing of #kanahiyalal now take up this case of a filmmaker who has abused #HinduGoddess (Maa Kaali) and put her behind bars.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 4, 2022
Will the begums of #UrbanNaxal gang & #Lutyensmedia condemn this. #ArrestLeenaManimekalai . pic.twitter.com/yo7r2otD8y