Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात
Kaali Poster Row: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की शॉर्ट फिल्म 'काली' (Kaali) का पोस्टर लगातार विवादें में है. अब आगा खान म्यूजियम ने इस सारे प्रसंग को लेकर माफी मांगी है.
![Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात Kaali Poster Row :Canada museum apologises after Indian High Commission seeks removal of controversial ‘Kaali’ poster Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/cca91aac9d50911d45dd28eb5632fa1b1657085210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaali Poster Row: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की शॉर्ट फिल्म 'काली' (Kaali) का पोस्टर लगातार विवादें में है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों से सभी भड़काऊ सामग्री को वापस लेने का आग्रह किया गया था. अब आगा खान म्यूजियम (Aga Khan Museum) जो इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा था, ने इस सारे प्रसंग को लेकर माफी मांगी है.
पोस्टर ने एक विवाद को जन्म दिया, जिसमें कई लोगों ने दावा किया कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. उसी के लिए माफी मांगते हुए, आगा खान म्यूजियम ने एक बयान में कहा, "संग्रहालय को गहरा खेद है कि 'अंडर द टेंट' और उसके साथ सोशल मीडिया पोस्ट के 18 शॉर्ट वीडियो में से एक ने अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों को अपमानित किया है."
आगा खान म्यूजियम में टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी की परियोजना प्रस्तुति, 'अंडर द टेंट' नामक परियोजना के तहत विविध जातीय और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के छात्रों के कार्यों को प्रदर्शित करती है. लीना मणिमेकलाई की 'काली' भी उसी का हिस्सा थी.
भारतीय उच्चायोग ने अपनाया था सख्त रुख
इससे पहले, कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के अधिकारियों से सभी 'उत्तेजक सामग्री' को वापस लेने का आग्रह किया था. उनके बयान में कहा गया, "हमें कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से शिकायत मिली है कि आगा खान संग्रहालय, टोरंटो में 'अंडर द टेंट' प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में प्रदर्शित एक फिल्म के पोस्टर पर हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के बारे में. टोरंटो में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने कार्यक्रम के आयोजकों को इन चिंताओं से अवगत कराया है. हमें यह भी सूचित किया गया है कि कई हिंदू समूहों ने कार्रवाई करने के लिए कनाडा में अधिकारियों से संपर्क किया है. हम कनाडा के अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से इस तरह की उत्तेजक सामग्री को वापस लेने का आग्रह करते हैं.”
फिल्ममेकर Leena के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इस सारे विवाद को लेकर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी एफआईआर दर्ज की गई थी. मदुरै में जन्मे, टोरंटो स्थित फिल्म निर्माता ने टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में 'कनाडा के लय' खंड के हिस्से के रूप में पोस्टर का अनावरण किया था. विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, लीला मणिमेकलाई ने ट्विटर पर तमिल में एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें लिखा था, "फिल्म उन घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक शाम होती हैं, जब काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर टहलती हैं. यदि आप इसे देखेंगे तो हैशटैग "गिरफ्तारी लीना मणिमेकलई" नहीं बल्कि हैशटैग "लव यू लीना मणिमेकलई" लगाएंगे.''
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)