Suchitra Krishnamoorthi On SRK: शाहरुख खान और सुचित्रा कृष्णामूर्ति की रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्म कभी हां कभी ना हिट साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया था. कभी हां कभी ना में सुचित्रा ने ऐना का किरदार निभाया था. 1994 में आई इस फिल्म को लेकर सुचित्रा ने एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि एक सीन के लिए उन्होंने शाहरुख खान को कई थप्पड़ मारे थे. शाहरुख को थप्पड़ मारने के बाद वह सेट पर फूट-फूटकर रोने लगी थीं क्योंकि वह उन्हें और नहीं मारना चाहती थीं लेकिन शाहरुख बिना एक शब्द कहे वहीं खड़े रहे.


बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुचित्रा ने बताया कि ऐना को गाने ऐ काश के हम के बाद सुनील को थप्पड़ मारना था. लेकिन पहले टेक में थप्पड़ सही से नहीं लगा जिसके बाद कई टेक लिए गए. जिसकी वजह से उन्हें शाहरुख को कई बार थप्पड़ मारने पड़े और उनमें से कोई भी फेक नहीं था.


मैं रोने लगी थी
सुचित्रा ने आगे कहा- इस सीन के लिए बहुत टेक हो चुके थे. मैं रोने लगी थी क्योंकि मुझे शाहरुख को मारना पड़ रहा था. मैं एक के बाद कई टेक ले रही थी. मैं ये और नहीं करना चाहती थीं. कुंदन चाहते थे कि ये असली लगे. हम प्ले-एक्टिंग नहीं करते थे. शाहरुख ने एक जेंटलमैन की तरह कुछ नहीं कहा लेकिन मुझे दिख रहा था कि वह पीछे जा रहे हैं.


रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्म कभी हां कभी ना की बात करें तो इसमें शाहरुख और सुचित्रा के साथ दीपक तिजोरी और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने हाल ही में 29 साल पूरे किए हैं. कभी हां कभी ना का बजट बहुत कम था. सुचित्रा ने खुलासा किया कि कास्ट और क्रू गोवा टूरिज्म के गेस्ट हाउस में रहती थी जिसके कमरे कुछ खास नहीं थे.


ये भी पढ़ें: Lust Stories 2 में तमन्ना भाटिया के इंटीमेट सीन पर उठे सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया जवाब, 'मैं सीरियल किलर बनती तब भी यही कहते?'