'कभी खुशी कभी गम' ने पूरे किए 18 साल, जानिए फिल्म से जुड़ी रोचक बातें
यशराज प्रोडक्शन की सबसे ज्यादा हिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए 18 साल पुरे हो गए हैं. जिसे लेकर फिल्म के फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म के खास सीन्स को शेयर कर याद कर रहे हैं.
!['कभी खुशी कभी गम' ने पूरे किए 18 साल, जानिए फिल्म से जुड़ी रोचक बातें 'Kabhi Khushi Kabhi Gham' completes 18 years, know interesting things related to the film 'कभी खुशी कभी गम' ने पूरे किए 18 साल, जानिए फिल्म से जुड़ी रोचक बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/14112003/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'कभी खुशी कभी गम' करन जौहर के निर्देशन में बनी यशराज प्रोडक्शन की सबसे हिट फिल्म में से एक है. यह फिल्म आज ही के दिन 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी. 'कभी खुशी कभी गम' ने आज अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, करीना कपूर, ऋतिक रोशन और काजोल जैसे हिट स्टारकास्ट ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था.
इस फिल्म की कास्ट, डायलॉग्स, गानें और सीन्स आज भी आइकोनिक हैं. वहीं सोशल मीडिया पर 'कभी खुशी कभी गम' के फैन्स ने फिल्म की यादें ताज़ा कर रहे हैं. कुछ फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लाइमेक्स सीन शेयर किया है. जिसके साथ फैन्स लिखते हैं कि मेरे लिए ये बॉलीवुड का सबसे इमोशनल सीन है. फिल्म के इस सीन ने मां और बेटे के इमोशन को दिखाया है.
Many scenes can come and go but this scene has everything in it which a movie has.
Emotions. Background music. Acting. Drama. For me this scene is one of the best emotional scenes of Bollywood it showed bonding of mother and son.#18YearsOfK3G pic.twitter.com/ebMqwJ9f3D — JATIN (@JatinSRKian) December 13, 2019
फिल्म में शाहरुख और काजोल की शादी से पिता अमिताभ बच्चन नाराज हो जाते हैं. इस सीन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए फैन कहते हैं कि यह इस फिल्म में इमोशन्स के रोलरकोस्टर जैसा है.
Any amusement park doesnt have so many rides as many as this film has ❤️ Rollercoaster of emotions! #18YearsOfK3G pic.twitter.com/NGbphTPf7j
— Neel Joshi (@neeljoshiii) December 13, 2019
वहीं कुछ फैन्स इस फिल्म की शुरुआत में शाहरुख खान के एंट्री सीन को शेयर करते हुए इसे बेस्ट एंट्री सीन कहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां के किरदार के लिए सबसे पहले वहीदा रहमान को फिल्म के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन वहीदा रहमान के पति कमलजीत का निधन हो जाने के कारण वहीदा रहमान ने फिल्म छोड़ दी थी. जिसके बाद अचला सचदेव ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था.
Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)