'कभी खुशी कभी गम' करन जौहर के निर्देशन में बनी यशराज प्रोडक्शन की सबसे हिट फिल्म में से एक है. यह फिल्म आज ही के दिन 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी. 'कभी खुशी कभी गम' ने आज अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, करीना कपूर, ऋतिक रोशन और काजोल जैसे हिट स्टारकास्ट ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था.
इस फिल्म की कास्ट, डायलॉग्स, गानें और सीन्स आज भी आइकोनिक हैं. वहीं सोशल मीडिया पर 'कभी खुशी कभी गम' के फैन्स ने फिल्म की यादें ताज़ा कर रहे हैं. कुछ फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लाइमेक्स सीन शेयर किया है. जिसके साथ फैन्स लिखते हैं कि मेरे लिए ये बॉलीवुड का सबसे इमोशनल सीन है. फिल्म के इस सीन ने मां और बेटे के इमोशन को दिखाया है.
फिल्म में शाहरुख और काजोल की शादी से पिता अमिताभ बच्चन नाराज हो जाते हैं. इस सीन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए फैन कहते हैं कि यह इस फिल्म में इमोशन्स के रोलरकोस्टर जैसा है.
वहीं कुछ फैन्स इस फिल्म की शुरुआत में शाहरुख खान के एंट्री सीन को शेयर करते हुए इसे बेस्ट एंट्री सीन कहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां के किरदार के लिए सबसे पहले वहीदा रहमान को फिल्म के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन वहीदा रहमान के पति कमलजीत का निधन हो जाने के कारण वहीदा रहमान ने फिल्म छोड़ दी थी. जिसके बाद अचला सचदेव ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था.
Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?