फिल्म जगत के मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपना कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. वहीं कुछ समाचार समुहों ने दावा किया था कि अभिनेता कबीर बेदी ने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में सनी लियोन से उनके मोबाइल नंबर की मांग की थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कबीर बेदी ने ट्वीट करते हुए इस खबर का खंडन किया है.


कबीर ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने सनी लियोन से उनका नंबर नहीं मांगा था. ऐसा उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. कबीर ने बताया कि डब्बू रत्नानी की पार्टी में उन्होंने सनी लियोन के पति का नंबर मांगा था. जिसे उनके पति ने उनके मोबाइल में खुद डायल करके दिया था. कबीर ने ट्वीट में समाचार प्रकाशन से ऐसी गलत खबरों को हटाने और माफी मांगनें की बात कही है.





वहीं कबीर के ट्वीट का जवाब देते हुए सनी लियोन के पति डैनियल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कबीर मेरा नंबर क्यों नहीं मांग सकते? कबीर और सनी एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. इसलिए कबीर के पास सनी का नंबर पहले से ही है. डैनियल आगे कहते हैं कि सिर्फ एक स्टोरी के लिए ऐसी गलत खबरें करने की जरूरत नहीं है.





डैनियल के किए गए इस ट्वीट के जवाब में कबीर बेदी ने उनका धन्यवाद दिया है. कबीर बेदी ने लिखा, 'यह बताने के लिए धन्यवाद डैनियल. इस तरह की पत्रकारिता शर्मनाक है और परेशान करने वाली भी.'





बता दें कि डब्बू रत्नानी कैलेंडर लॉन्च के इस खास मौके पर रेखा, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, भूमि पेडनेकर, सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, विक्की कौशल, वरुण धवन, अनन्या पांडे, उर्वशी रौतेला, कबीर बेदी और डब्बू रतनानी की पूरी फैमिली मौजूद थी.