सालों बाद Parveen Babi को लेकर छलका Kabir Bedi का दर्द, कहा- 'मैंने उसे टूटते हुए देखा'
Kabir Bedi-Parveen Babi: परवीन बाबी और कबीर बेदी ने कभी शादी तो नहीं की, लेकिन दोनों की जोड़ी काफी चर्चित रही थी. सालों बाद एक्टर का अपने उलझे हुए रिश्ते पर बात करते हुए दर्द छलका है.
![सालों बाद Parveen Babi को लेकर छलका Kabir Bedi का दर्द, कहा- 'मैंने उसे टूटते हुए देखा' kabir bedi on his complicated relationship with parveen babi says i saw her mentally breaking down सालों बाद Parveen Babi को लेकर छलका Kabir Bedi का दर्द, कहा- 'मैंने उसे टूटते हुए देखा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/167e1542b98ccdfc1ab9d764023f5a351668912103834353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kabir Bedi On His Complicated Relationship: कबीर बेदी (Kabir Bedi Birthday) जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उतने ही जहीन इंसान भी. 80 के दशक में उन्होंने सिनेमा की दुनिया में खूब नाम कमाया. अपने समय में उन्होंन काफी दौलत शौहरत हासिल की. हालांकि, उनकी जिंदगी में एक ऐसा दर्द भी रहा जिसे वह आज तक भूला नहीं सकें. हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ यादों का जिक्र किया है.
परवीन बाबी को लेकर सालों बाद कबीर बेदी का छलक दर्द
एक्टर कबीर बेदी और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं परवीन बॉबी के रिलेशनशिप के बारे में भला कौन नहीं जानता है. परवीन बॉबी की लाइफ काफी रहस्यमई रही है. एक्ट्रेस अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती थीं. अब हाल ही में कबीर बेदी ने दिवंगत अभिनेत्री संग अपने उलझे हुए रिश्ते का जिक्र करते हुए बताया कि परवीन संग उनका रिश्ता काफी सेंसटिव था लेकिन एक्ट्रेस के मेंटल हेल्थ ने हमारे रिश्ते को उलझा कर रख दिया.
'मैंने उसे मानसिक रूप से टूटते देखा'
कबीर बेदी ने बताया कि उनका रिश्ता ऐसे वक्त में शुरू हुआ जब परवीन बाबी अपने ब्रेकअप का दर्द झेल रही थीं. उन्होंने कहा, 'जब परवीन मेरे पास आई और मुझे एहसास हुआ कि वह मेरे साथ रिश्ता शुरू करना चाहती है, तो मुझे पता था कि वह उस समय नाजुक थी. डैनी डेन्जोंगपा के साथ उनका ब्रेकअप हुआ था. मैं उसका फायदा नहीं उठाना चाहता था. उसका मेंटल हेल्थ दिन ब दिन बिगड़ रहा था. कबीर बेदी के मुताबिक, परवीन बाबी संग उनके रिश्ते में और उलझनें तब आईं जब वह इटली के लोकप्रिय टीवी सैंडोकन के साथ इटली में अपने करियर के शिखर को छू रहे थे, जो एक बड़ी सफलता थी.
उन्होंने बताया कि, 'उस समय मैं एक सुपरस्टार बन रहा था और उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. मैं दुविधा में था. मुझे इटालियन स्टार से निमंत्रण मिला जिसे हमने स्वीकार कर लिया लेकिन रात के खाने के दौरान परवीन आईसोलेट महसूस करने लगीं. इसलिए मुझे परवीन के साथ बीच में ही पार्टी छोड़नी पड़ी'. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों कभी शादी के बंधन में नहीं बंधे, लेकिन इनके रिश्ते ने खूब चर्चाएं बटोरी थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)