नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म '83' को कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बनाई गई इस फिल्म में रणवीर ने तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है. ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है.
इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसके डिजिटल रिलीज़ के लिए फिल्ममेकर्स को रिकॉर्ड पैसे देने को तैयार हैं. ट्रेड के जानकारों का मानना है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस करेगी. फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इसे सीधे ऑनलाइन रिलीज़ करने के लिए मेकर्स को बहुत बड़ी रकम ऑफर की जा रही है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि ये फिल्म बड़े परदे पर ही रिलीज़ होगी.
कबीर खान ने कहा, "83 ऐसी फिल्म है जिसे इस कल्पना के साथ बनाया गया है कि इसे बड़े परदे पर महसूस किया जा सके और हम चीज़ों के सामान्य होने का इंतज़ार करने के लिए तैयार हैं और फिर हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करेंगे."
आपको बता दें कि इससे पहले रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीश सरकार ने भी साफ किया था कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का कोई प्लान नहीं है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में कपिल देव की पत्नी की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है. ये फिल्म 1983 वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत को दिखाती है.
ये भी पढ़ें:
Lockdown में इन मोटिवेशनल बॉलीवुड फिल्मों से Monday Blues को कहें बाय-बाय, रहें पॉजिटिव
COVID-19 से जंग जीतने के बाद परिवार के साथ चाय की चुस्की लेती दिखीं कनिका कपूर, शेयर की तस्वीर