इस मुस्लिम डायरेक्टर ने दूसरे धर्म में रचाई शादी, पत्नी ने इस वजह से कभी नहीं लगाया शौहर का सरनेम
Kabir Khan Interfaith Wedding: डायरेक्टर कबीर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइप को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने हिंदू धर्म की एक्ट्रेस मिनी माथुर से शादी की है.
Kabir Khan Interfaith Wedding: चंदू चैंपियन, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. कबीर खान ने एक्ट्रेस मिनी माथुर से शादी की है. दोनों अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं लेकिन फिर भी शादी के बाद दोनों बहुत खुश हैं. इस कपल की शादी को 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक उन्होंने अपने नाम में कबीर का सरनेम नहीं जोड़ा है. कबीर खान ने एक बार बताया था कि वो नास्तिक हैं.
मिनी माथुर और कबीर दोनों ही अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. उनकी शादी में कई मुश्किलें आईं थीं. ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कबीर खान ने एक बार अपनी इंटरफेथ मैरिज के बारे में बात की थी.
धर्म हमारे बीच नहीं आया
कबीर ने इंटरव्यू में बताया था कि मिनी की फैमिली बहुत ही ट्रेडिशनल है. मगर धर्म कभी हमारे बीच नहीं आया. शुरुआत में हमे लगा था कि मिनी के परिवार को मना पाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन वो मान गए थे और उन्होंने मुझे एक्सेप्ट कर लिया था. हमारी शादी दो रीति-रिवाजों से हुई थी. मैं भगवान या धर्म में विश्वास नहीं रखता हूं मैं नास्तिक हूं. इसी वजह से मेरे लिए चीजों को एक्सेप्ट करना आसान था.
कभी नहीं लगाया सरनेम
मिनी और कबीर की शादी को 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन एक्ट्रेस ने कभी अपने नाम के साथ पति का सरनेम खान नहीं लगाया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में सरनेम न लगाने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- उनका नाम मिनी माथुर उनकी पहचान है. वो किसी भी कंडीशन में अपना नाम नहीं बदलेंगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिनी माथुर जल्द ही वेब सीरीज कॉल मी बे में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी. ये सीरीज 6 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024: शिल्पा शेट्टी से रकुल प्रीत तक, तमाम सेलेब्स ने फैंस को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं