Kabir Khan On Shah Rukh Khan: कबीर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. कबीर खान ने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे, तो उस वक्त वह सिर्फ एक शख्स को जानते थे जिनका नाम है शाहरुख खान. हालाकि, दोनों का कनेक्शन पुराना है. शाहरुख और कबीर एक कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं. 


जामिया मिलिया इस्लामिया में शाहरुख खान, कबीर खान के सीनियर थे. कबीर खान ने बताया कि वह शाहरुख को सिर्फ गौरी खान के बॉयफ्रेंड के तौर पर जानते थे. 


जामिया में मेरे सीनियर थे शाहरुख 


Humans of Bombay के साथ इंटरव्यू में कबीर खान ने बताया, 'शाहरुख जामिया में मेरे सीनियर थे, लेकिन मैं उन्हें इस तरह से नहीं जानता था. मैं शाहरुख से गौरी के बॉयफ्रेंड के तौर पर मिला था. गौरी और मैंने म्यूजिकल वेस्ट साइड स्टोरी का प्रोडक्शन किया था, जिसमें हम दोनों डांसर थे. गौरी एक शानदार डांसर हैं. हालांकि, मैं भी बुरा डांसर नहीं था. हमने 6 महीने तक प्रैक्टिस की और शाहरुख गौरी से मिलने के लिए आते थे. इस तरह मैं उनसे (शाहरुख खान) से मिला.'


शाहरुख ने पढ़ाई के लिए दिए अपने नोट्स


कबीर खान ने आगे कहा, 'उस समय शाहरुख खान जामिया में थे. मैंने अभी तक जामिया जॉइन करने का फैसला नहीं किया था. मैं इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहा था और अगर मुझे सही याद है तो शाहरुख भी इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे थे. बाद में जब मैंने जामिया में एडमिशन लेने का फैसला किया. उन्होंने मुझे अपने नोट्स दिए. वह एक ब्रिलियंट स्टूंडेट थे'. 


'मैंने उनके नोट्स से बहुत पढ़ाई की. वे बहुत कीमती नोट्स थे. इस तरह मैंने शाहरुख को जाना. जब मैं मुंबई पहुंचा तो मैंने अक्सर कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानता था, लेकिन मैं अब इसमें थोड़ा करेक्शन करना चाहूंगा कि मैं केवल शाहरुख खान को जानता था.' 


साल 2021 में रिलीज हुई थी 83 फिल्म


बताते चलें कि कबीर खान के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 83 साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. हालांकि, कमाई के मामले में ये फिल्म फिसड्डी साबित हुई. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन और साकिब सलीम जैसे सितारों ने काम किया था.


यह भी पढ़ें- Anil Kapoor Workout Videos: ऑक्सीजन मास्क लगाकर ट्रेडमिल पर दौड़ते नजर आए अनिल कपूर, फैंस बोले - ‘ऑलवेज एवरग्रीन’