'मुगलों' को लेकर फिल्ममेकर कबीर खान ने दिया बड़ा बयान, कहा - वो तो असली राष्ट्र-निर्माता थे
सलमान खान की हिट फिल्म बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान का एक बयान इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल कबीर खान ने मुगल शासकों के फिल्मों में नकारात्मक चित्रण को लेकर आपत्ति जताई है.
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर कबीर खान इन दिनों अपने कुछ बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दरअसल मुगलों को लेकर कबीर खान ने एक बड़ा बयान दिया है उनका कहना है कि. . काफी परेशान करने वाला है कि फिल्मों में मुगलों को काफी नकारात्मक तरीके से दिखाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये फिल्में सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए हैं जबकि इनका ऐतिहासिक तथ्यों से कोई लेनादेना नहीं होता. कबीर खान ने कहा कि मुगल ही देश के असली राष्ट्रनिर्माता थे.
मुगलों को फिल्म में विलेन दिखाने से दुखी है कबीर
कबीर खान ने अपने बयान में कहा कि ये काफी परेशान करने वाला है क्योंकि लोग इन दिनों पॉपुलर नरेटिव के हिसाब से फैक्ट्स पेश कर रहे हैं. मैं समझ सकता हूं जब कोई फिल्ममेकर अपनी फिल्म के लिए रिसर्च करता है तो वो एक पॉइंट पेश करने की कोशिश में होता है. हां संभव हैं कि एक मुद्दे को लेकर अलग-अलग नजरिए हो सकते हैं. अगर आप मुगलों के बारे में निगेटिव पहलू दिखाना है तो रिसर्च करें और फैक्ट्स के साथ इसे पेश करें. और समझाएं कि ऐसा क्यों हुआ. वो लोग क्यों विलेन थे और आप ऐसा क्यों सोचते हैं.
मुगल असली राष्ट्रनिर्माता थे – कबीर खान
उन्होंने कहा कि, जब आप इतिहास पढ़ेंगे तो पाएंगे कि ये समझ पाना काफी मुश्किल होगा कि आखिर क्यों उन्हें विलेन के तौर पर दिखाया जा रहा है. मैं मानता हूं को वो असली राष्ट्रनिर्माता थे. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने हत्याएं की, लेकिन मैं पूछता हूं कि ये आप किस आधार पर ये बात कहते हैं. कृपया उस ऐतिहासिक घटना का जिक्र करें जब ऐसा हुआ था. एक ओपन डिबेट करिए, सिर्फ पॉपुलर होने के लिए ऐसा मत कहिए.
मैं ऐसी फिल्मों को इज्जत नहीं दे सकता
एक मशहूर फिल्म पोर्टल से बातचीत के दौरान कबीर खान ने कहा कि आजकल ये चलन बन गया है कि मुगलों और मुस्लिम शासकों को विलेन के तौर पर पेश किया जाए. ये परेशान करने वाली बात है. दुर्भाग्य से मैं ऐसी फिल्मों को इज्जत नहीं दे सकता. ये मेरा निजी विचार है.
ये भी पढ़ें-