मुंबई: 'काबुल एक्सप्रेस', 'न्यू ऒर्क', 'एक था टाइगर', 'फैंटम', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों‌ का निर्देशन कर चुके कबीर खान अब छोटे पर्दे का रुख करने जा रहे हैं. टीवी‌ के लिए नहीं, बल्कि कबीर हाल ही में‌ भारत में लॉन्च हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म‌ अमेजन प्राइम के लिए एक वेब सीरिज का निर्देशन‌ करेंगे. ये सीरीज दुनियाभर में आठ कड़ियों में प्रदर्शित की जाएगी.


कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इसी साल रिलीज होने वाली है जिसकी शूटिंग कुछ ही दिनों पहले पूरी हुई है. अब इसके बाद कबीर खान वेब सीरीज में अपनी किस्तम आजमाएंगे. इस सीरीज विषय भी‌ रोचक है. कबीर वेब सीरज के जरिए सुभाष चंद्र बोस की 'आजाद हिंद सेना' के निर्माण, इस सेना में‌ महिलाओं के योगदान और इसके कई अनछुए पहलुओं पर रोशनी‌ डालेंगे. कबीर ने‌ बताया‌ कि 'द फॉरगॉटन हीरोज' (वर्किंग टाइटल) की शूटिंग 'ट्यूबलाइट' की रिलीज के बाद शुरू करेंगे और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग वो वेब सीरिज के पूरा होने के बाद करेंगे.


कबीर ने‌ यूलिया वंतूर द्वारा 'ट्यूबलाइट' में एक आइटम‌ सॉन्ग करने‌ और अपनी अगली फिल्म में ऋतिक और कैटरीना‌ को लेने की खबरों पर भी अपनी सफाई दी. देखिए हमारे संवाददाता रवि जैन को दिया कबीर खान‌ का ये खास इंटरव्यू-