Pehchan Kaun: हिंदी सिनेमा का वो अभिनेता जो विलेन बनकर भी लोगों के दिलों पर छा गया. 70-80 के दश्क का वह सितारा जिसने अपनी कड़ी मेहनत से फिल्मी दुनिया में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. यह वो एक्टर है जो विदेश की फिल्मों मे काम करने वाला पहला अभिनेता बना. लाहौर में जन्मा सिख परिवार का ये अभिनेता 16 जनवरी को अपना 78वां जन्दिमन मनाएगा.
विलेन बनकर भी बना हीरो
लंबे-चौड़े, दमदार पर्सनालिटी, रौबदार आवाज वाले ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड का कबीर बेदी हैं. इस दिग्गज एक्टर को भला कौन नहीं जानता होगा? बिना किसी गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचाना बनाने वाले कबीर बेदी का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है. उन्होंने फिल्म 'हलचल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसके बाद वह कई सारी फिल्मों में निगेटिव रोल कर छा गए.
विदेशों में बिखेर चुके हैं अपना जलवा
वहीं उनकी एक्टिंग के चर्चे सिर्फ भारत नहीं बाहर के देशों में भी मशहूर थे. जी हां, बॉलीवुड के बाद किरण बेदी ने कई अमेरिकन शोज में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़े हैं. लोग आज भी उन्हें उनकी टीवी सीरीज सदूकन के लिए याद करते. यह शो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ था. इस शो ने उनके सितारें बदल दिए और रातों-रोत उन्हें स्टार बना दिया. कबीर ने ब्रिटिश कोलोनियल के समय के एक साउथ ईस्ट एशियन पाइरेट का रोल प्ले किया.
कबीर बेदी कर चुके हैं 4 शादियां
वहीं फिल्मों के साथ साथ कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ भी खूब खबरों में रही हैं. अभिनेता की रियल जिंदगी किसी रील लाइफ से कम नहीं थी. उनके जीवन में प्यार तो कई आए लेकिन वो चले भी गए. ज्यादा दिनों तक उनके रिश्ते किसी के साथ भी नहीं टिक पाए. बता दें कि कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं.
चौथी बीवी की उम्र खुद की बेटी से भी कम
उन्होंने साल 1969 में प्रोतिमा बेदी से पहली शादी की. लेकिन 5 सालों के बाद 1974 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर ने एक विदेशी फैशन डिजाइनर संग शादी रचाई लेकिन अफसोस कुछ दिनों बाद यह रिश्ता भी टूट गया. वहीं दो नाकाम रिश्तों के बाद भी कबीर बेदी ने प्यार पाने की उम्मीद नहीं छोड़ी.
साल 1992 में एक बार फिर एक्टर की जिंदगी में निक रिड्स नाम की एक हसीना ने एंट्री की, जो पेशे से टीवी और रेडियो प्रेजेंटर थी. इन खूबसूरत हसीना से कबीर बेदी ने शादी तो कर ली मगर साल 2005 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद 2016 में उन्होंने खुद से 29 साल छोटी लड़की परवीन दोसांज के संग शादी रचाई. वहीं आज दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.