नई दिल्ली: इन दिनों शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' की खूब चर्चा है. फिल्म के कंटेट पर खूब बहस हो रही है. कोई कंटेट पर सवाल उठा रहा है तो कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. सुर्खियों में रहने की वजहें कई हैं लेकिन फिल्म को देखने लोग लगातार सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. दूसरे हफ्ते भी कमाई का सिलसिला जारी है. कल रविवार को दसवें दिन फिल्म ने 17.84 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 181.57 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.


फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि वर्ल्ड कप में इंडिया और इंग्लैंड का मैच होने के बावजूद ये फिल्म सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाए हुए है. फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के काफी करीब है.





इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 134.42 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते फिल्म अब तक 47.15 करोड़ कमा चुकी है. करीब 60 करोड़ के बजट में बनने वाली ये फिल्म कुल 181.57 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है.


डे-वाइज कलेक्शन (करोड़ में)


Day 1- 20.21  
Day 2- 22.71  
Day 3- 27.91
Day 4- 17.54
Day 5- 16.53
Day 6- 15.91
Day 7- 13.61
Day 8- 12.21
Day 9- 17.10
Day 10- 17.84


TOTAL- 181.57 करोड़


आपको बता दें कि 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं, ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.