एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर 'कबीर सिंह' का जलवा कायम, तीसरे हफ्ते भी फिल्म कर रही है शानदार कमाई, जानें कलेक्शन
कबीर सिंह तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक बनाए हुए है. मंगलवार की कमाई के आंकड़े आ गए है.
Kabir Singh Box Office Collection Day 19: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक बनाए हुए है. मंगलवार की कमाई के आंकड़े आ गए है. इस फिल्म ने कल 3.20 करोड़ की कमाई की है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 243 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
इस कमाई के साथ ये फिल्म इस साल की सबसे कमाउ फिल्म बनने से सिर्फ एक कदम दूर है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि आज (बुधवार) की कमाई के साथ ये फिल्म नंबर वन पर कब्जा जमा लेगी. अभी 2019 की नंबर वन कमाई का तमगा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के पास है जिसकी कुल लाइफ टाइम कमाई 245 करोड़ है.
आपको बताते हैं कि फिल्म ने किस दिन कितनी कमाई की है. ये हैं डे-वाइज कमाई के आंकड़े (करोड़ में) Day 1- 20.21 Day 2- 22.71 Day 3- 27.91 Day 4- 17.54 Day 5- 16.53 Day 6- 15.91 Day 7- 13.61 Day 8- 12.21 Day 9- 17.10 Day 10- 17.84 Day 11- 9.07 Day 12- 8.31 Day 13- 7.53 Day 14- 6.72 Day 15- 5.40 Day 16- 7.51 Day 17- 9.61 Day 18- 4.25 Day 19- 3.20 TOTAL- 243.17 करोड़ कमाई से खुश हैं शाहिद कपूर कबीर सिंह को मिले फैंस से बेइंतेहा प्यार के लिए शाहिद कपूर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की तस्वीरों से मिलकर शाहिद का पोट्रे बन रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, ''आप सभी का प्यार बहुत ज्यादा है, कबीर सिंह की गलतियों को माफ करके इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.'' आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.While #KabirSingh is all set to surpass the *lifetime biz* of #Uri today [Wed], let’s have a look at the *10 highest grossing films* in #Hindi... #KabirSingh holds the No 10 rank, while #Uri moves to the 11th position... List follows...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion