Kabir Singh Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने तीन ही दिन में 70.83 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ की शानदार ओपनिंग हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 22.71 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कमाई के ट्रेंड्स को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी शानदार कमाई कर के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
शाहिद और कियारा ने कबीर सिंह को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को थैंक्स किया. आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का निर्देशन किया था.
पहले ही फिल्म ने बना लिए थे ये 5 रिकॉर्ड
'कबीर सिंह' शाहिद कपूर की अब तक की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है. इससे पहले शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली सोलो फिल्म 'शानदार' थी. इसने पहले दिन करीब 13.10 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि 'कबीर सिंह' ने पहले दिन 20.21 करोड़ की शानदार ओपनिंग हासिल की.
इस फिल्म के नाम दूसरा बड़ा रिकॉर्ड ये दर्ज हुआ है कि ये शाहिद कपूर की मल्टी स्टारर फिल्मों में भी सबसे ज्यादा ओपिनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' को सिनेमाघरों में लगभग 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी.
शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' साल 2019 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म भी बनी है. भारत 42.30 करोड़, कलंक 21.60 करोड़ और केसरी 21.06 करोड़ की ओपनिंग हासिल करने में सफल रही थी.
'कबीर सिंह' कियारा आडवाणी के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर 21.30 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी.
इन सब के अलावा 'कबीर सिंह' इस साल नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' के नाम पर था.
यह भी देखें