बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ ने मचाया कोहराम, पांच दिनों में कमाई 100 करोड़ के पार
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज़ फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म ने पांच दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
![बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ ने मचाया कोहराम, पांच दिनों में कमाई 100 करोड़ के पार Kabir singh box office collection day 5, Shahid Kapoor Kiara advani movie blockbuster बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ ने मचाया कोहराम, पांच दिनों में कमाई 100 करोड़ के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/26170947/kabir-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म ने पांचवें दिन ही 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शाहिद की ये फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर की पहली ऐसी सोलो फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूआ है. इसके अलावा भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े कीर्मितान अपने नाम किए हैं.
पढ़ें फिल्म का रिव्यू: Kabir Singh Review: प्यार के जुनून में गुस्से का है तड़का, शाहिद और कियारा की कैमेस्ट्री जबरदस्त
यहां देखें ‘कबीर सिंह’ ने किस दिन कितनी कमाई की है:-
पहले दिन शुक्रवार को 20.21 करोड़ रुपए दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ रुपए तीसरे दिन रविवार को 27.91 करोड़ रुपए चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपए पांचवें दिन मंगलवार को 16.53 करोड़ रुपए
पांच दिनों में कुल कमाई 104.90 करोड़ रुपए
शाहिद और कियारा ने कबीर सिंह को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को थैंक्स किया. आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
आपको बता दें कि ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)