नई दिल्ली: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ की धमाकेदार कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. वीकेंड पर करीब 70 करोड़ रुपए बटोरने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार से फिल्म के कारोबार में गिरावट आएगी. हालांकि शाहिद की इस फिल्म ने सभी कयासों को गलत साबित किया है. सिर्फ सोमवार और मंगलावर ही नहीं बल्कि पहले हफ्ते के छठे दिन यानि बुधवार को भी इसने 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की ज़ोरदार कमाई की है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के सभी आंकड़े शेयर किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म अब तक 120 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. यही नहीं, इसने अक्षय कुमार की केसरी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय और अजय देवगन की मल्टी स्टारर टोटल धमाल जैसी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है.


आपको बता दें कि इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में पहले हफ्ते के कारोबार में (8 दिनों में) केसरी ने 105.86 करोड़ कमाए थे. इतने ही दिनों की रनिंग में गली बॉय ने 100.30 करोड़ रुपए कमाए, जबकि सात दिनों में टोटल धमाल ने 94.55 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले थे. अब ‘कबीर सिंह’ ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए छह दिनों में ही 120 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.





पढ़ें फिल्म का रिव्यू: Kabir Singh Review: प्यार के जुनून में गुस्से का है तड़का, शाहिद और कियारा की कैमेस्ट्री जबरदस्त


यहां देखें ‘कबीर सिंह’ ने किस दिन कितनी कमाई की है:-


पहले दिन शुक्रवार को 20.21 करोड़ रुपए
दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ रुपए
तीसरे दिन रविवार को 27.91 करोड़ रुपए
चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपए
पांचवें दिन मंगलवार को 16.53 करोड़ रुपए
छठे दिन बुधवार को    15.91 करोड़ रुपए


छह दिनों में कुल कमाई 120.81 करोड़ रुपए 





शाहिद और कियारा ने कबीर सिंह को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को थैंक्स किया. आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.


यहां देखें फिल्म का गाना...