Kabir Singh Trailer: शाहिद कपूर की मचअवेटेड फिल्म 'कबीर सिंह' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अपने अंदाज से यकीनन शाहिद ने सबको चौंका कर रख दिया है. ट्रेलर में शाहिद कपूर एकदम राउडी और सिरफिरे नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन, जिंदगी के उतार चढ़ाव और एक बेहद संजीदा प्रेम कहानी की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. कुल 2 मिनट 43 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको शाहिद का एक अलग ही अंदाज नजर आएगा. फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे सर्जन का किरदार निभा रहे हैं जो ड्रग्स लेता है और मनमौजी है. ट्रेलर की शुरुआत ही एक कॉमेडी सीन से होती है. शुरुआती सीन में शाहिद अपने एक दोस्त से किसी लड़की के बारे में पूछ रहे हैं और उसका दोस्त उन्हें ठर्की कह रहा है. 


इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है कियारा आडवाणी की. जब फिल्म का टीजर आया था तो उसमें कियारा को बेहद कम जगह दी गई थी लेकिन ट्रेलर में उन्हें काफी स्क्रीन स्पेस दिया गया है.

ट्रेलर से ही समझ में आ रहा है कि ये फिल्म एक लव स्टोरी है. कबीर सिंह जिसका किरदार शाहिद प्ले कर रहे हैं एक मेडिकल स्टूडेंट है और पढ़ाई में टॉपर है. कबीर को अपने ही कॉलेज की एक मेडिकल स्टूडेंट से प्यार हो जाता है. लेकिन वो लव स्टोरी ही क्या जिसमें कोई ड्रामा न हो. ठीक ऐसा ही कबीर सिंह और प्रीति (कियारा आडवाणी) की लव स्टोरी में भी होता है.



ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रीति के घरवाले कबीर को नापसंद करते हैं. अब इसके पीछे की वजह क्या है और क्या ये दोनों मिल पाते हैं अंत में इसके लिए तो फिल्म का इंतजार करना होगा. लेकिन प्रीति की याद में कबीर अपनी जिंदगी को नशे में डुबाए नजर आ रहा है.

ट्रेलर में शाहिद और कियारा की कैमेस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है. दोनों के बीच में लिपलॉक सीन्स भी हैं. साथ ही स्क्रीन पर शाहिद कुछ सीन्स में थोड़ा अनफिट  भी नजर आ रहे हैं. 


कबीर सिंह को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में शाहिद ने बताया कि वो एक दिन में 20 सीग्रेट तक पी जाया करते थे. उन्होंने कहा ''मैं बिल्कुल भी सिगरेट का समर्थन नहीं करता. लेकिन फिल्म के रोल के लिए ये जरूरी था. मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. कई बार तो ऐसे मौके भी आए जब मैंने एक दिन में 20 सिगरेट तक पीए हैं. इसके बाद मुझे अपने बच्चों के नजदीक जाने के लिए फ्रैश होने में 2 घंटे लगते थे.''

'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है फिल्म 

इस फिल्म का निर्देशन 'अर्जुन रेड्डी' के ही निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने किया है. फिल्म की कहानी संदीप रेड्डी की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है. फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ने साउथ में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 'अर्जुन रेड्डी' में विजय देवेरकोंडा और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म 21 जून को रिलीज होगी.

आप भी देखें ट्रेलर