पंकज त्रिपाठी ने ‘कड़क सिंह’ के किरदार पर कही ये बात, बोला- 'मैं इस स्टीरियोटाइप से बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहा हूं...'
पंकज त्रिपाठी ने 'कड़क सिंह' में निभाए गए अपने किरदार को लेकर चर्चा की है. उस स्टीरियोटाइप से बाहर निकलने की महत्ता को दर्शाया है.
Pankaj Tripathi: एंटरटेनमेंट की इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज की तारीख में बड़े से बड़ा डायरेक्टर उनको अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बेताब रहता है. उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिल में अलग पहचान बनाई है. वहीं हाल ही में जी5 पर उनकी फिल्म 'कड़क सिंह रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
पंकज त्रिपाठी ने ‘कड़क सिंह’ के किरदार पर कही ये बात
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि 'उनकी भागीदारी इस फिल्म में उन्हें हंसी-मजाक करने वाले किरदार से हटने की कोशिश को दर्शाती है. उन्होंने यह भी स्विकार किया कि उन्हें अक्सर ऐसा ही किरदार मिलता है, जो हंसी-मजाक करता है.
बोला- 'मैं इस स्टीरियोटाइप से बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहा हूं...'
पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि "हां, दर्शक मुझसे हंसी-मजाक करने वाले में ही देखने की उम्मीद करते हैं. लेकिन अब 'कड़क सिंह' जैसे रोल के साथ मैं इस स्टीरियोटाइप से बाहर निकलने का कोशिश कर रहा है. अब इसमें क्या मैं सफल रहा हूं या नहीं, यह दर्शकों के ऊपर है. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म में वे एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो याददाश्त की कमी का सामना कर रहे हैं. वे अपनी बेटी या गर्लफ्रेंड और घटनाओं को पहचान नहीं पा रहे हैं, जो उनके दुर्घटना से पहले हुई थी. इसके साथ ही, वह एक गंभीर आरोप से लड़ रहे हैं, जो चिट फंड स्कैम से जुड़ा है और समझ रहे हैं कि उन्होंने अपने बच्चों के साथ कैसे उलझनीय संबंध रखा था. ऐसे में अब उन्हें इस पहलू को ठीक करने की आवश्यकता है.