Kader Khan Struggle Days: दिग्गज एक्टर कादर खान ने अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसा-हंसा लोटपोट कर दिया था. उनकी एक्टिंग कमाल की थी. एक्टर ने गोविंदा संग कई फिल्में की हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. कादर खान ने विलेन के रोल्स भी बखूबी निभाए. कादर खान हर चीज में माहिर थे. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई थी. लेकिन कादर खान के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा. एक्टर ने अपने शुरुआती दौर में बहुत मुश्किलें देखी हैं. उन्होंने बचपन में तो बहुत गरीबी देखी. 


कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को हुआ था. वो अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे थे. लेकिन बाद उनके पेरेंट्स उन्हें मुंबई लेकर आए. वो फिर झुग्गी-झोपड़ियों में भी रहे. उनके परिवार की हालत बहुत खराब थी, उन्होंने बहुत गरीबी देखी थी. उनके सौतेले पिता तो उन्हें भीख मांगने के लिए भेज देते थे.


बता दें कि जब कादर खान के पेरेंट्स का तलाक हो गया था तो उनकी मां की जबरदस्ती किसी और से शादी करवाई गई थी और वो शख्स अब्यूसिव था. वो अक्सर कादर से कहता था कि अपने असली पिता से पैसे मांगो.


भूखे पेट सोते थे कादर खान
कादर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फैमिली हफ्ते के तीन दिन भूखे पेट सोती थी. वो गरीबी से बाहर निकलने में असमर्थ थे. कादर खान ने कम उम्र में ही स्कूल छोड़ने का फैसला लिया था और लोकल मिल में काम किया, जैसे झुग्गी में बाकी बच्चे करते थे. कादर ने बताया कि उनकी मां उन्हें पढ़ाई के लिए मदरसा भेजती थीं. 


कादर ने बताया था- 'मेरी मां कहती थीं कि अगर तुम मजदूरी करोगे तो तुम्हारी कमाई जीवनभर 3 रुपये प्रति दिन रहेगी. लेकिन याद रखो कि अगर तुम्हें इस गरीबी से बाहर निकलना है तो तुम्हे पढ़ना पड़ेगा.' मां की सलाह के बाद उन्होंने स्कूल में दाखिला करवाया. फिर उन्होंने ग्रेजुएशन की, फिर उन्होंने इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की.


एक्टर की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अंदाज, आंखे, हीरो हिंदुस्तानी, दिल ही तो है, वाह...तेरा क्या कहना, हीरो नंबर 1, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, दिल है बेताब जैसी तमाम फिल्में की.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो से बाहर हुईं पहली कंटेस्टेंट, हेमा शर्मा का सफर हुआ खत्म