ये उस वक्त की बात है जब अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की जुगत में लगे हुए थे और उनके हाथ कुछ अच्छी फिल्में लगी थी. ये वो वक्त था जब फिल्म इंडस्ट्री करवट ले रही थी और वो अपने लिए कुछ नए सुपरस्टार्स की तलाश कर रही थी. यूं तो अमिताभ बच्चन के सामने धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे बड़े सुपरस्टार्स थे. लेकिन वो लगातार अपने लिए कुछ ऐसा तलाश रहे थे जिससे वो दर्शकों के दिल में उतर सकें और अपने लिए एक खास मुकाम बना सकें.
70 के दशक में जब अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद में थे उस समय उन्हें कादर खान का साथ मिला था. कादर खान ने ही स्ट्रगल कर रहे अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बना दिया था. वो ऐसा दौर था जब कादर खान अपनी कलम से जो लिख देते थे वो पर्दे पर हिट हो जाया करता था.
वैसे तो कादर खान कभी भी सुनहरे पर्दे पर नहीं आना चाहते थे और न ही इस सिनेमाई दुनिया से जुड़ना चाहते थे. लेकिन मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा जैसे निर्देशकों ने कादर खान को स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखने के लिए मनाया और कादर को फिल्म इंडस्ट्री में ले आए. कादर ने 'अमर अकबर एंथोनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस' , 'कालिया', 'नसीब' , 'कूली' जैसी फिल्मों के लिए डायलॉग्स लिखे हैं. उस दौर में अमिताभ बच्चन के अलावा सिर्फ कादर खान ही एक कलाकार थे जो मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के लिए एक साथ काम किया करते थे.
BIG B ने किया ये ट्वीट
आज कादर खान बीमार हैं और इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है. कादर खान की बीमारी को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कादर खान के बीमार होने की बात कही है. बिग बी ने ट्वीट किया, 'कादर खान... बेहद शानदार लेखक और एक्टर..आज हॉस्पिटल में है. उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआएं और प्राथर्ना करें. मैंने उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा है, उनका स्वागत किया है और उन्होंने मेरी फिल्मों के लिए अद्भुत लेखन किया है.वो एक शानदार साथी और लिबरल शख्स हैं... और जो ज्यादातार लोगों को नहीं पता वो गणित सिखाते थे.'
रिपोर्ट्स की मानें तो कादर खान इस समय भारत में नहीं है और वो अपने बेटे सरफराज और बहू के साथ कनाडा में रहते हैं. स्पॉट ब्वॉय के मुताबिक कादर खान इस समय निमोनिया से जूझ रहे हैं और उनकी हालत काफी गंभीर है. उन्हें इस समय BiPAP वेंटिलेटर पर रखा गया है. इतना ही नहीं उन्होंने बोलना भी बंद कर दिया है. वो किसी से बात नहीं कर रहे हैं. हालांकि वो आई कॉन्टेक्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो बहुत देर तक ऐसा नहीं कर पा रहे.