Kader Khan on His Comedy Role: 90's के लोग कादर खान को बतौर कॉमेडी एक्टर के तौर पर जानते हैं. लेकिन उससे पहले के लोगों ने फिल्मों में विलेन के तौर पर भी देखा है. कादर खान ने 70's और 80's की कई फिल्मों में बतौर विलेन काम किया और हीरो से उनको भिड़ते दिखाया गया. लेकिन एकदम से उन्होंने अपना कैरेक्टर बदला और फिर अंतिम समय तक कादर खान उसी कॉमेडी अवतार में ही नजर आए. 


कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने सीधे-सादे रोल भी किए, विलेन के तौर पर भी काम किया और कॉमेडी एक्टर भी बने. फिल्म की जो डिमांड होती वो एक्टर वैसा बन जाता लेकिन कादर खान ने विलेन का काम छोड़ ही दिया. जब उनसे इसपर सवाल होते थे तो एक बार उन्होंने बताया था कि विलेन से कॉमेडियन बनने की वजह क्या थी.


विलेन से कॉमेडियन क्यों बने थे कादर खान?


कई साल पहले जी टीवी पर 'जीना इसी का नाम है' एक शो आता था. जिसके होस्ट फारूख शेख और कुछ समय के लिए सुरेश ओबरॉय बने थे. एक एपिसोड में कादर खान आए थे और उनसे पूछा गया था कि विलेन के तौर पर आप अच्छा काम कर रहे थे तो अचानक कॉमेडी एक्टर का रुख लिया और फिर उसी में रह गए इसके पीछे की वजह क्या है?




कादर खान ने इसपर जवाब दिया था, 'मेरा बड़ा बेटा सरफराज थोड़ा गुस्से वाला रहा है. वो बचपन से में जब स्कूल से लौटता तो अक्सर लुटा-पुटा होता क्योंकि उसका झगड़ा किसी ना किसी से हुआ होता था. मैं पूछता था क्या हुआ क्यों इतना लड़ते हो सबसे. वो पहले तो कुछ नहीं बोलता था लेकिन बाद में गुस्से में बोला कि सभी मुझे गुंडे का बेटा बोलते हैं.


कादर खान ने आगे कहा, 'कहते हैं तुम्हारा बाप हीरो से पिटता है और मेरे साथ आपका मजाक बनाते हैं. ये बात मेरे मन में अंदर तक बैठ गई और मैंने 90's में ही फैसला लिया कि अब ऐसी कोई फिल्म नहीं करूंगा जिससे मेरे बच्चों को परेशानी हो. इसके बाद मैंने कॉमेडियन के तौर पर एक्टिंग शुरू की और अल्लाह का शुक्र है कि लोगों ने मुझे उस किरदार में भी ढेर सारा प्यार दिया.'



कादर खान ने कितनी फिल्में की थीं?


कादर खान ने अपने बतौर विलेन के तौर पर 'बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी', 'नसीब', 'कूली', 'स्वर्ग से सुंदर', 'जल्लाद', 'वर्दी' जैसी फिल्मों में काम किये. लेकिन कॉमेडी एक्टर के तौर पर कादर खान ने 'घर हो तो ऐसा', 'नसीब', 'हीरो नंबर 1', 'आंटी नंबर 1', 'कूली नंबर 1', 'बोल राधा बोल', 'हम हैं कमाल के', 'मुझसे शादी करोगी', 'आंखें', 'सूर्यवंशम', 'जुदाई', 'राजा बाबू' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 300 फिल्में कीं और 270 फिल्मों में डायलॉग्स लिखे. कादर खान एक्टर के अलावा राइटर भी थे.


यह भी पढ़ें: Bad Newz का वीकेंड प्लान है जबरदस्त, एक टिकट पर दूसरी पाएं मुफ्त, जानें कैसे उठाएं मौके का फायदा