करियर के शुरुआती दिनों में Mona Singh भी हुईं थीं कास्टिंग काउच की शिकार, एक्ट्रेस बोलीं- 'उन्होंने मुझे बहुत अनकंफर्टेबल..'
Mona Singh On Casting Couch: छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाली मोना सिंह अब ओटीटी में अपना हाथ आजमा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने उनके साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कास्टिंग काउच पर बात की.
Mona Singh On Casting Couch: बॉलीवुड में कॉस्टिंग काउच मानो जैसे आम बात हो गई है, लेकिन एक्टर्स इस पर खुलकर बात करने से बचते हैं. कई एक्टर्स इस मुद्दे को खुलकर स्वीकार करते हैं तो कई इससे दूर रहना पसंद करते हैं. अब टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में लीड रोल कर घर-घर में मशहूर हुईं मोना सिंह ने कॉस्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है.
टीवी की दुनिया से निकलकर अब एक्ट्रेस ओटीटी की दुनिया में अपना हाथ आजमा रही हैं.उन्हें वेब सीरीज 'कफस' में देखा गया था इसमें उन्होंने एक जवान लड़के की मां का रोल प्ले किया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कॉस्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया कि उन्हें उनकी लाइफ में इसका सामना करना पड़ा या नहीं.
खुद को बचाना चाहती थीं मोना
मोना सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बताया, 'हां, मैंने इसका सामना किया है, लेकिन ये मुझे 'जस्सी जैसी कोई नहीं' मिलने से पहले की बात है. ये वो समय था जब मैं ऑडिशन के लिए पुणे से बॉम्बे आया करती थी. मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली थीं, जिन्होंने मुझे असहज, अजीब और भयानक महसूस कराया था.'
हर इंडस्ट्री में मौजूद है कॉस्टिंग काउच
मोना सिंह ने आगे कहा, 'आप जानते हैं, जीवन में ऐसी चीजें होती रहती हैं. बात सिर्फ इतनी है कि ऐसी चीजें आपको कभी भी वो करने से डिस्करेज नहीं करेंगी जो आप करना चाहते हैं. तो, हां, इसने मुझे इंडस्ट्री में एंट्री करने से डिस्करेज नहीं किया. मैं अभी भी अपने सपने का पीछा कर रही हूं. ये अभी भी मौजूद है और केवल इस इंडस्ट्री में ही नहीं. ये हर जगह है, और ये एक व्यक्तिगत पसंद बन गई है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोना 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां के रोल में नजर आई थीं. वहीं हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'कफस' रीलीज हुई है. जिसमें एक्ट्रेस ने एक युवा लड़के की मां का रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने चुकाए थे ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल रॉय के अस्पताल के बिल, बोले – ‘वो इंडस्ट्री के रियल स्टार हैं’