Bollywood Breakups: कंगना रनौत हमेशा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रही हैं. फिर वो चाहे ऋतिक रोशन हो या आदित्य पंचोली.. आदित्य पंचोली को लेकर कंगना ने कई खुलासे किए थे. उन्होंने बुक लॉन्च पर बरखा दत्त को बताया था- मुझे फिजिकली अब्यूस किया गया था. वो मेरे पिता की उम्र के आदमी ने मेरे सिर पर इतनी तेज मारा था. मैं उस समय 17 साल की थी. मेरे सिर से खून आने लगा था. उसके बाद मैंने अपना सैंडल निकालकर उसे सिर पर बहुत तेज मारा था और उसके भी खून निकलने लगा था. मैंने उस आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.


प्रीति जिंटा- नेस वाडिया
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी. दोनों ने साथ में आईपीएल की टीम भी खरीदी थी. उनका रिश्ता एक समय पर आकर बहुत खराब हो गया था. जिसके बाद प्रीति ने नेस के खिलाफ मोलेस्ट्रेशन, धमकी और गाली देने का केस दर्ज कराया था.


सैफ अली खान- अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिश्ता भी बहुत खराब प्वाइंट पर आकर खत्म हुआ था. तलाक के बाद सैफ ने खुलकर तलाक, एलिमनी पर बात की थी. उन्होंने अमृता को लेकर बहुत बोला था.


शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने साथ में फिल्मों में काम किया है. शिल्पा अक्षय के प्यार में दीवानी थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं. मगर इस रिश्ते का अंत हुआ और अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी. 2000 में दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अपने ब्रेकअप और अक्षय के दिए धोखे के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और जब उन्हें कोई और मिल गई तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया. मैं अगर किसी से नाराज हूं तो वो अक्षय हैं लेकिन मैं श्योर हूं कि उन्हें ये सब वापस मिलेगा.


ये भी पढ़ें: एक एक्ट्रेस की वजह से अमिताभ संग हुई थी शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई! दिगग्ज अभिनेता ने 20 साल तक नहीं की थी अभिनेत्री से बात