पर्दे पर टैटू का राज सुलझाते नजर आएंगे Rohit Raaj, टीवी पर कमबैक को लेकर 'झांसी की रानी' एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट
Mystery Of The Tattoo: रोहित राज बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वो अर्जुन रामपाल की फिल्म मिस्ट्री ऑफ द टैटू में नजर आएंगे. फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी.
![पर्दे पर टैटू का राज सुलझाते नजर आएंगे Rohit Raaj, टीवी पर कमबैक को लेकर 'झांसी की रानी' एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट Kahaani Hamaaray Mahaabhaarat Ki actor rohit raj film mystery of tattoo tv comeback career journey पर्दे पर टैटू का राज सुलझाते नजर आएंगे Rohit Raaj, टीवी पर कमबैक को लेकर 'झांसी की रानी' एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/8a1f735986254d311d7167fbaf5d686d1692770904136587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mystery Of The Tattoo: 'झांसी की रानी' और 'कहानी हमारी महाभारत की' जैसे शोज करने के बाद अब एक्टर रोहित राज बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. वो फिल्म मिस्ट्री ऑफ द टैटू में नजर आएंगे. ABP Live के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म और जर्नी के बारे में बताया.
क्या है टैटू का राज?
रोहित राज ने अपनी फिल्म मिस्ट्री ऑफ द टैटू के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये एक क्राइम थ्रिलर है. इसमें मेरे कैरेक्टर का नाम है... जो कि यूके का एक टॉप बैरिस्टर है. ये कैरेक्टर बचपन में एक मर्डर होते देखता है. 20 साल बाद अब जब वो बैरिस्टर बन गया है, तो उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है जो आर्ट थैरेपिस्ट है. जब बैरिस्टर को पता चलता है कि इस लड़की की जान खतरे में है और खूनी वो ही है जिसने 20 साल पहले वाला मर्डर किया था. तो वो बैरिस्टर उस किलर को ढूंढ़ता है. साथ ही इस पूरी मिस्ट्री में टैटू का क्या राज है. पूरी कहानी टैटू से कनेक्टेड है.'
बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल और डेजी शाह जैसे पॉपुलर स्टार्स हैं. इनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर उन्होंने कहा, 'मेरा एक्सपीरियंस बहुत बेहतरीन रहा है. सभी कलाकार इतने समय से इंडस्ट्री में हैं और नाम बना चुके हैं. इसके बावजूद सभी जमीन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने न्यूकमर को अच्छे से वेलकम किया, सपोर्ट किया.'
बैरिस्टर के रोल के लिए कैसे तैयारी की?
इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'इस कैरेक्टर के लिए मैंने हर चीज को ऑबर्जब किया. डायरेक्टर के साथ बैठकर बात की. यूके के बैरिस्टर कैसे बिहेव करते हैं. सभी कुछ के बारे में पूरी तरह समझा और जब डायरेक्टर को लगा कि हां अब मैं पूरी तरह कैरेक्टर में हूं. तब हमने शूटिंग शुरू की.'
ऐसी रही है रोहित की जर्नी
उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, 'मेरे करियर की शुरुआत काफी यंग एज में हुई थी. मैंने चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी में काम किया है. उसका बाद मैंने ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की. उसके बाद मैंने फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा कदम रखा. मैंने ऑडिशन देने शुरू किए और फिर मुझे फिल्म मिली. मैं आभारी हूं कि मुझे पहली फिल्म में ही इतना बड़ा मौका मिला. मैं रिजेक्शन पर फोकस नहीं करता और आने वाले आउटकम पर ध्यान देता हूं. मैंने शुरुआत में बहुत सारे ऑडिशन दिए.'
क्या टीवी पर कमबैक करेंगे?
टीवी पर कमबैक को लेकर एक्टर ने कहा, 'मैं फिलहाल किसी एक चीज पर फोकस रखते हुए नहीं चल रहा हूं. मैं सिर्फ चाहता हूं कि मुझे अच्छा काम मिले.'
मालूम हो कि इस फिल्म के बाद रोहित के पास 'सुपर वुमन' नाम की एक और फिल्म है. इस फिल्म के बारे में भी एक्टर ने बात की. उन्होंने बताया,'ये फिल्म Asexuality पर बेस्ड है. क्योंकि इस पर अभी तक कोई स्पेसिफिक फिल्म नहीं बनी है तो इस फिल्म का मोटिव यही है कि सभी तक इसे लेकर नॉलेज पहुंच पाए. इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया और पूनम ढिल्लों जैसे कलाकार हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)