Kailash Kher: प्लेबैक सिंगर और परफॉर्मर कैलाश खेर भारत में सबसे ज्यादा डिमांडिंग आर्टिस्ट में से एक हैं. उन्हें हाल ही में लखनऊ में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ में परफॉर्म करने के लिए इनवाइट किया गया  था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. लेकिन कैलाश खेर का इस इवेंट को लेकर एक्सपीरियंस खराब रहा और उन्होंने जमकर आयोजकों की धज्जियां उड़ाई. इसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  


कैलाश खेर ने लखनऊ वालों को तमीज सीखने की दी नसीहत
कैलाश खेर ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ के लॉन्च इवेंट में अपने कुछ सबसे स्पेशल नंबर्स पर परफॉर्म किया था.हालांकि, आयोजकों पर सिंगर के भड़कने के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वे आयोजकों पर कुप्रबंधन और खराब व्यवहार का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.वायरल हो रहे एक वीडियो में कैलाश को मंच से माइक पर कहते सुना जा सकता है, “ होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज़ सीखो. एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है ये खेलो इंडिया? किसी को काम करना आता नहीं है बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सब. "


 






शांत होने पर कैलाश ने इवेंट में मचाया धमाल
एक और वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि देरी और कुप्रबंधन के बावजूद उन्होंने दर्शकों और देश के लिए परफॉर्म किया. उन्होंने कहा, "अगर आपने मुझे परफॉर्मेंस के लिए बुलाया है, तो अगला एक घंटा पूरी तरह से मेरा है. मैं अपनी मातृभूमि भारत और उसके नागरिकों की पूजा करता हूं. लेकिन मैनेजमेंट उचित होना चाहिए, वरना कार्यक्रम बाधित होता रहेगा." खेर किसी तरह शांत हुए और फिर उन्होंने अपने कुछ सबसे पॉपुलर नंबर्स  के साथ इवेंट में धमाल मचा दिया.


जाम की वजह से इवेंट में लेट पहुंचे थे कैलाश खेर
बता दें कि खेलो इंडिया कार्यक्रम में कैलाश खेर जाम की वजह से कार्यक्रम में करीब एक घंटे की देरी से  पहुंचे थे.जिसके बाद वो आयोजकों पर भड़क गए. इस दौरान उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने लखनऊ वालों को तमीज सीखने की नसीहत तक दे डाली.


बता दें कि ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ को अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन माना जा रहा है और ये उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीबीडी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. हिस्टोरिकल इवेंट 25 मई  गुरुवार को शुरू हुआ था और इसका समापन वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 3 जून को होगा.


ये भी पढ़ें: आंधी-बारिश में फंसीं रुबीना दिलैक की छोटी बहन Jyotika Dilaik, बोलीं- वर्ना पूरी रात यहीं रुकना पड़ेगा...