14 साल की उम्र में घर से भागा था सिंगर, किया सुसाइड अटेम्प्ट, सड़क पर भी सोया, पहचाना?
Singer Struggle Days: सिंगर ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है. एक वक्त तो ऐसा आ गया था कि वो अपनी जिंदगी खत्म करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
![14 साल की उम्र में घर से भागा था सिंगर, किया सुसाइड अटेम्प्ट, सड़क पर भी सोया, पहचाना? kailash kher struggle days ran away from home at 14 wanted to end his life popular song 14 साल की उम्र में घर से भागा था सिंगर, किया सुसाइड अटेम्प्ट, सड़क पर भी सोया, पहचाना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/f5a9b137887e66b3943ef4965f962f371714992237763587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singer Struggle Days: सिंगर कैलाश खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन कैलाश के लिए ये सक्सेस पाना इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के बाद ये सब पाया है.
14 साल की उम्र में घर से भागे
कैलाश का जन्म दिल्ली में हुआ था. कैलाश हमेशा से सिंगर बनना चाहते थे. वो 14 साल की उम्र में घर से भाग गए थे. वो गुरु ढूंढ़ने के लिए, जो उन्हें ट्रेनिंग दे सके घरवालों की इच्छा के खिलाफ भाग गए थे. उन्होंने फिर क्लासिकल और फोक म्यूजिक सीखा. उन्होंने ऋषिकेश और हरिद्वार में दिन गुजारे थे और वो सड़कों पर भी सोए. लेकिन जब उन्हें गुरु नहीं मिले तो उन्होंने घरवालों की सुनकर बिजनेस शुरू किया था.
बिजनेस हुआ फेल तो किया सुसाइड अटेम्प्ट
ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं सर्वाइव करने के लिए तरह तरह के काम किए हैं. मैं 20 और 21 साल का था जब मैंने दिल्ली में एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया था. मैं जर्मनी हैंडिक्राफ्ट्स भेजता था. दुर्भाग्य से अचानक बिजनेस बर्बाद हो गया. बिजनेस में बहुत दिक्कतें झेलने के बाद मैं पंडित बनने के बाद ऋषिकेश चला गया. हालांकि, मुझे हमेशा लगता था कि मैं मिसफिट हूं इसके लिए क्योंकि मेरे साथ के लोग मुझसे यंग थे और मेरे विचार उनसे मिलते नहीं थे.'
'मैं हताश महसूस कर रहा था. मैं हर एक चीज में फेल हो रहा था. तो एक दिन मैंने गंगा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. लेकिन एक शख्स ने गंगा में कूदकर मेरी जान बचाई. उसने मुझसे पूछा तैरना नहीं आता था तो गया क्यों था? तो मैंने कहा- मरने. ये सुनकर उन्होंने मुझे जोर से टपली मारी.'
कैलाश खेर ने झेला डिप्रेशन
इस घटना के बाद उन्होंने एक दिन के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था, बिना खाने के. कैलाश ने बताया हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, 'जब मैं मुंबई आया था तो मे 30 का था और तब तक मैं चीजों को समझता था. लेकिन जब मैं ऋषिकेश गया था तो मैं 20s में था. उस वक्त में मैंने बहुत स्ट्रगल किया. डिप्रेशन भी झेला. सुसाइड की कोशिश भी की. मुझे लगता है कि गंगा मां ने मुझे पिता समंदर की तरफ पुश किया. तो मैं मुंबई आ गया.' कैलाश ने बताया था कि मुंबई में उनके एक दोस्त ने और भगवान ने उनकी मदद की. मुंबई आकर उन्होंने खूब मेहनत की और बड़े स्टार बन गए.
उन्होंने तेरी दीवानी, सैंया, चांद सिफारिश, यूं ही चला चल राही, या रब्बा, अर्जियां, पिया घर आएंगे जैसे हिट सॉन्ग दिए हैं. उन्हें सॉन्ग अल्लाह के बंदे से बड़ा ब्रेक मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलाश अब एक गाने का 10 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘3 इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘गोलमाल’ जैसी बिग हिट्स दीं, फिर भी Sharman Joshi को क्यों नहीं मिली सफलता?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)