काजल अग्रवाल की प्री वेडिंग तस्वीरों से गुलज़ार हुआ सोशल मीडिया, देखें फोटो
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की प्री वेडिंग तस्वीरें सामने आई हैं. काजल अग्रवाल इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
![काजल अग्रवाल की प्री वेडिंग तस्वीरों से गुलज़ार हुआ सोशल मीडिया, देखें फोटो Kajal Aggarwal And Gautam Kitchlu Wedding Festivities Begin, see Pictures काजल अग्रवाल की प्री वेडिंग तस्वीरों से गुलज़ार हुआ सोशल मीडिया, देखें फोटो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/30023358/kajal-Agarwal-Wedding.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की मेहंदी सेरेमनी तस्वीरों के बाद अब हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. काजल अग्रवाल अपने मंगेतर गौतम संग बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इसी महीने के शुरुआत में एक्ट्रेस ने बिजनेसमेन गौतम किचलू संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. काजल ने बताया था कि 30 अक्टूबर में वे दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. हल्दी के मौके पर काजल पीले रंग के आउटफिट में काफी जच रही हैं.
हल्दी के मौके पर उन्होंने साधारण येलो सलवार-कमीज कैरी किया. इस मौके पर काजल फ्लोरल जूलरी पहन दोस्तों और मंगेतर संग डांस करती नजर आईं.
काजल की बहन निशा ने शादी के बारे में बताते हुए कहा, 'कोरोना महामारी के कारण हम सिंपल तरीके से शादी कर रहे हैं. हम शादी का बेहतर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. घर पर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. दोनों सेरेमनी शादी के एक दिन पहले 29 अक्टूबर को होगी. हम बहुत एक्साइटेड हैं कि काजल अपनी लाइफ की नई जर्नी शुरू करने जा रही हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)