Kajal Aggarwal Baby Photo: काजल अग्रवाल ने शेयर की बेबी की लेटेस्ट फोटो, क्यूटनेस देख पिघल जाएगा दिल
Kajal Aggarwal Baby Photo: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है. इस दौरान हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे नील की लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है.
![Kajal Aggarwal Baby Photo: काजल अग्रवाल ने शेयर की बेबी की लेटेस्ट फोटो, क्यूटनेस देख पिघल जाएगा दिल Kajal Aggarwal shares baby Neil Kitchlu photo on social media The sweetest tiny things Kajal Aggarwal Baby Photo: काजल अग्रवाल ने शेयर की बेबी की लेटेस्ट फोटो, क्यूटनेस देख पिघल जाएगा दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/f157fe175239cc9fea201e5e33131826_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajal Aggarwal Baby Photo: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर जब भी काजल अपने बेबी की तस्वीर को शेयर करती हैं, तो वह चर्चा का विषय बन जाता है. क्योंकि अभी तक काजल अग्रवाल ने बेटे नील किचलू (Neil Kitchlu) का फेस को किसी को नहीं दिखाया है. इस दौरान काजल अग्रवाल ने अपने क्यूट बेबी की एक और लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
काफी क्यूट है काजल अग्रवाल का बेबी
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सिंघम से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों मां बनने का लुत्फ उठा रही हैं. जिसके तहत सोशल मीडिया पर वह अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साक्षा करती रहती हैं. हाल ही में काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर अपने बेटे नील का लेटेस्ट फोटो शेयर किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि काजल अपने हाथों में प्यारे से नील को पकड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन देकर लिखा है कि 'सबसे प्यारी छोटी सी चीज'.
The sweetest (tiny) things 😍 pic.twitter.com/0zJHhkLEOC
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) June 10, 2022
फैं कर रहे फोटो को जमकर लाइक
यह पहला मौका नहीं है जब काजल अग्रवाल ने अपने बेटे की तस्वीरों (Kajal Aggarwal Baby Photo) को इस तरह फैन्स के सामने पेश किया है. इससे पहले भी कई बार काजल बेटे नील की तस्वीरें दिखा चुकी हैं. लेकिन वह अभी अपने नन्हें उस्ताद के चेहरे को रिवील नहीं करना चाहती हैं. काजल अग्रवाल की लेटेस्ट फोटो में भी आप देख सकते हैं कि उनके बेटे के पैर में एक नजरौटा बंधा हुआ है और उनका फेस दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बावजूद फैन्स काजल अग्रवाल के इस फोटो को जमकर लाइक कर रहे हैं.
Anushka Sharma ने बेटी वामिका से किया खास प्रॉमिस, विराट कोहली के साथ मालदीव से शेयर किया फोटो
777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया 'ए मस्टवाच', कहानी ने जीत लिया दिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)