VIDEO: लाल साड़ी में काजल राघवानी ने खेसारी को अदाओं से बनाया दीवाना, वायरल हुआ 'होरहा के चना'
काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव का भोजपुरी गाना 'होरहा के चना' काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में काजल राघवानी की बेहद हॉट अदाएं देखने को मिल रही हैं.
![VIDEO: लाल साड़ी में काजल राघवानी ने खेसारी को अदाओं से बनाया दीवाना, वायरल हुआ 'होरहा के चना' Kajal Raghwani hot and appealing dance in red sari makes khesarilal yadav crazy watch bojpuri viral song VIDEO: लाल साड़ी में काजल राघवानी ने खेसारी को अदाओं से बनाया दीवाना, वायरल हुआ 'होरहा के चना'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01003541/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी गाना 'होरहा के चना' के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. गाने में अभिनेत्री काजल राघवानी बेहद हॉट डांस करती दिखाई दे रही हैं. काजल राघवानी की ऐसी अदाएं देख सुपरस्टार केसारी लाल यादव फिदा होने से खुद को रोक नही पाये. ये गाना यू ट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह गाना भोजपुरी फिल्म मुक्कदर का गाना है जिसे यूजर्स सुनते और देखने नहीं थक रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया हैं. वहीं आजाद सिंह ने इस गाने को लिखा है. आपको बता दे कि अब तक इस गाने के व्यूज करीब 45 मिलियन से अधिक हो गये हैं.
गाने में फैंस काजल राघवानी की हॉटनेस और बोल्डनेस की खूब तारीफे कर रहे हैं. भेजपुरी गानों को सोशल मीडिया पर काफी सुना जाता है. इसके साथ ही भाजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
यहां देखिए 'होरहा के चना' गाने का पूरा वीडियो:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)