काजल राघवानी ने कहा, ‘संघर्ष’ ने भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के दाग़ को धोया
फिल्म के प्रमोशन में काजल के साथ भोजपुरी फिल्मों के नायक अवधेश मिश्रा, निर्देशक पराग पाटिल, निर्माता रत्नाकर कुमार और पीआरओ रंजन सिन्हा भी शामिल हुए.
![काजल राघवानी ने कहा, ‘संघर्ष’ ने भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के दाग़ को धोया Kajal Raghwani says, fim sangharsh will change bhojpuri films approach काजल राघवानी ने कहा, ‘संघर्ष’ ने भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के दाग़ को धोया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/01174825/kajal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: भोजपुरी सिनेमा की सफल अभिनेत्री काजल राघवानी ने कहा कि जिस तरह भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर की शुरुआत में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसावाला' से एक क्रांति आई थी, उसी तरह फिल्म 'संघर्ष' भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के दाग को धोकर एक नई क्रांति लाई है. उन्होंने कहा कि फिल्म 'संघर्ष' ने अश्लीलता मुक्त भोजपुरी फिल्म का गहरा संदेश दिया है.
काजल फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में मोतिहारी के पायल सिनेमा हॉल पहुंची. गौरतलब है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम पर आधारित फिल्म 'संघर्ष' में खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी, ऋतु सिंह और निशा झा नजर आ रही हैं.
फिल्म के प्रमोशन में काजल के साथ भोजपुरी फिल्मों के नायक अवधेश मिश्रा, निर्देशक पराग पाटिल, निर्माता रत्नाकर कुमार और पीआरओ रंजन सिन्हा भी शामिल हुए.
फिल्म के बारे में अवधेश मिश्रा ने कहा, "इस फिल्म ने साफ-साफ संकेत दिया है कि दर्शकों के बीच वही फिल्में चलेंगी, जो बगैर अश्लीलता के बनी हो और उसका 'कंटेंट' दमदार हो."
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)